Phone Bhoot First Review: कैटरीना कैफ, ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी स्टारर हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘फोन भूत’ ट्रेलर और पोस्टर रिलीज होने के बाद से ही काफी चर्चा में बनी हुई है हॉरर कॉमेडी जॉनर में कैटरीना की यह पहली फिल्म है. यहां तक ​​कि ईशान और सिद्धांत ने भी पहली बार इस शैली में कदम रखा है, इससे पहले दोनों एक्टर्स ने अपने अब तक के करियर में सीरियस रोल ही प्ले किए हैं.


उमैर संधू ने फोन भूत को बताया ‘डिजास्टर’
वहीं दुबई बेस्ड फिल्म क्रिटिक उमैर संधू ने हाल ही में ट्विटर पर 'फोन भूत' का अपना रिव्यू शेयर किया. उमैर ने फिल्म को 'डिजास्टर' कहा है. उन्होंने कैटरीना की स्क्रिप्ट च्वाइस को लेकर काफी निराशा जाहिर की है उन्होंने ट्वीट किया, "फोनभूत, कैटरीना कैफ का सबसे खराब ऑप्शन है! उन्हें अपनी सेकेंड इनिंग में ठोस स्क्रिप्ट चुननी चाहिए थी! डिजास्टर ऑन द वे!" लास्ट में वह में एक गुस्से वाली इमोजी भी पोस्ट करते हैं.






क्रिटिक के रिव्यू पर कैटरीना के फैंस ने यूं किया रिएक्ट
यूएई बेस्ड क्रिटिक को फिल्म प्रभावित नहीं कर सकी, लेकिन ऐसा लगता है कि उनके रिव्यू ने कैटरीना कैफ के कई फैंस की फीलिंग्स को काफी चोट पहुंचाई है. एक यूजर ने कमेंट किया, 'भगवान के लिए कृपया कैटरीना कैफ के बारे में अपना डिस्गस्टिंग रिव्यू बंद करें!! कृपया इसके अलावा कोई नई नौकरी खोजें'. एक अन्य ने लिखा, 'उसे सलाह मत दो, वह तुमसे ज्यादा टैलेंटेड है इसलिए वह यहां पहुंच गई है, उसे आपकी कोई सलाह नहीं चाहिए, ठीक है, अपना मेलोड्रामा बंद करो.' एक और यूजर ने लिखा, 'अपना ज्ञान अपने पास रखें..'.



4 नवंबर को रिलीज होगी फोन भूत
'फोन भूत' को गुरमीत सिंह ने डायरेक्ट किया है तो रवि शंकरन और जसविंदर सिंह बाथ की जोड़ी ने इसे लिखा है. इसे एक्सेल एंटरटेनमेंट ने बनाया है जिसके प्रमुख रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर हैं. फिल्म में कैटरीना कैफ, सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर के अलावा जैकी श्रॉफ, शीबा चड्ढा और निधि बिष्ट भी सहायक भूमिकाओं में नजर आएंगे.





कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) फिल्म के स्टारकास्ट के साथ मिलकर काफी समय से 'फोन भूत' का प्रमोशन सोशल मीडिया पर कर रही हैं. फिल्म के तमाम पोस्टर और वीडियो रिलीज हो चुके हैं. अब इंतजार फिल्म की रिलीज का है. 4 नवंबर को ये फिल्म सिनेमाघरों में दस्तर देने जा रही है.


ये भी पढ़ें:-सलमान खान के बाद अब Amitabh Bachchan की सुरक्षा बढ़ाई गई, मिली X कैटेगरी की सिक्योरिटी