Katrina On Secret Wedding With Vicky Kaushal: कैटरीना कैफ और विक्की कौशल शादी के बाद साथ में खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं. दोनों अक्सर एक साथ अपनी लवी-डवी तस्वीरें शेयर करते हैं. हालांकि, एक वक्त ऐसा भी था जब दोनों ने अपने रिलेशनशिप से लेकर शादी तक की बात को दुनिया से छिपा कर रखा था. अब खुद कैटरीना ने अपनी प्राइवेड वेडिंग का कारण बताया है.


दरअसल, हाल ही में विक्की कौशल और कटरीना कैफ फिल्मफेयर अवॉर्ड्स के रेड कार्पेट पर थे. दोनों कई मेहमानों के बीच साथ में बैठे दिखाई दिए. इस दौरान जब कटरीना से जब पूछा गया कि गुपचुप शादी क्यों कि तो उन्होंने बताया, 'मुझे लगता है कि प्राइवेट रखने से ज्यादा हम कोविड-19 से जुड़े प्रतिबंधों के चलते मजबूर थे. मेरे परिवार के लोगों को भी हुआ था तो इसे हमें सीरियसली लेना था'. 


शादी के बाद बेहद खुश हैं कपल
इसी बातचीत में कैटरीना ने अपनी बात को आगे रखते हुए कहा, 'मुझे लगता है कि यह साल काफी बेहतर रहा है, लेकिन हम कोविड की वजह से कुछ ज्यादा सतर्क रहना चाहते थे, लेकिन शादी बहुत अच्छी रही. मुझे लगता है कि हम दोनों बहुत खुश हैं'.


चर्चा में रही थी शादी 
जानकारी के लिए बता दें कि, कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने बीते साल यानी 9 दिसंबर 2021 को सात फेरे लिए थे. दोनों ने पहले काफी समय तक एक दूसरे को डेट किया है. ऐसे में दोनों की शादी को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बज़ बना हुआ था. शादी को लेकर सुरक्षा और निजता रखने को लेकर अक्सर दोनों से सवाल पूछे जाते हैं.


यह भी पढ़ें- Deepika Padukone की नकल करती नजर आईं Hina Khan, वीडियो वायरल...


Jhalak Dikhhla Jaa: करण जौहर भी हैं तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा की जोड़ी के फैन, कहा- ये एक हैप्पनिंग कपल है...