Vicky Kaushal on Katrina Kaif: विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी को एक साल से ज्यादा हो गए हैं और दोनों किसी भी इवेंट, फिल्म प्रमोशन के दौरान एक-दूसरे की  बातें किए बिना नहीं रहते हैं. कभी वो अपनी लव स्टोरी के बारे में बात करते हैं तो कभी अपनी घरेलू जिंदगी के बारे में. हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' की प्रमोशन के दौरान विक्की ने बताया कि कैटरीना अक्सर घर के स्टाफ के साथ बजट मीटिंग करती हैं और घर के खर्चों का हिसाब मांगती हैं.


न्यूज़ तक से बातचीत में विक्की ने कहा- ''सबसे मजेदार अनुभव तब होता है, जब कैटरीना हर हफ्ते या हर दूसरे हफ्ते घर में मीटिंग करती हैं. वह घर के सारे स्टाफ को इकट्ठा कर के घर के खर्च का हिसाब मांगती हैं. वह हिसाब रखती हैं कि पैसा कहां खर्च हो रहा है और यह अच्छी बात है. लेकिन, जब यह होता है तो मैं बहुत एंजॉय करता हूं. मैं एक ऑडियंस हूं और मैं पॉपकॉर्न लेकर बैठता हूं.''


मैं ज्यादा कंजूस हूं: विक्की


विक्की ने इंटरव्यू में आगे बताया कि उनमें और कैटरीना में वह ज्यादा पैसे बचाने के बारे में सोचते हैं, लेकिन यह रोल हमेशा बदलता रहता है. उन्होंने कहा- ''यह निर्भर करता है कि किस सामान को कौन खरीदना चाहता है और किसकी ज्यादा दिलचस्पी है. अगर किसी सामान में मेरी ज्यादा दिलचस्पी रहती है तो कैटरीना कहती है कि हमें बजट के अंदर रहना चाहिए और जब किसी चीज को खरीदने में उनकी दिलचस्पी होती है तो मैं कहता हूं कि हम इस पर इतना खर्च क्यों कर रहे हैं? इस पर वह कहती हैं कि नहीं, नहीं, मुझे यह चीज पसंद है.''


कैटरीना को नहीं खरीदने दिया बार


फिल्म के प्रमोशन के दौरान विक्की ने यह भी बताया था कि कैटरीना एक बहुत महंगा बार खरीदना चाहती थीं, जिसके लिए उन्होंने मना कर दिया था. उन्होंने कहा था- ''हम घर के फर्नीचर पर बहुत चर्चा करते हैं. वह जो बार खरीदना चाहती थीं, उन्होंने मुझे वह भेजा. मैंने देखा और सोचा यह बहुत महंगा है, मैं ही ट्रे लेकर खड़ा हो जाऊंगा, लेकिन यह नहीं आएगा. यह मेरे साइनिंग अमाउंट के बराबर है. तो मैंने कहा नहीं, ये नहीं आ सकता.''


ये भी पढ़ें:


Ekta Kapoor Birthday: पापा की शर्त या सच्चे प्यार का इंतजार? जानें एकता ने आज तक क्यों नहीं की शादी