Katrina Kaif-Vicky Kaushal Photos: बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और एक्टर विक्की कौशल इंडस्ट्री के सबसे रोमांटिक कपल बन गए हैं. हाल में कपल ने फर्स्ट वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट की थी. सोशल मीडिया पर विक्की और कैटरीना को भर-भरकर बधाई मिली थी. इस बीच अब कैट और विक्की की नई तस्वीर सामने आई है.
विक्की के पीछे छिपती दिखीं कैटरीनाफिल्म 'बार बार देखो' फेम नित्या मेहरा ने अपने इंस्टाग्राम पर कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ये अनदेखी तस्वीर शेयर की थी. उन्होंने शुक्रवार को कपल को वेडिंग एनिवर्सरी की मुबारकबाद देते हुए ये तस्वीर शेयर की है जिसमें कैटरीना और विक्की दोनों साथ में रोमांटिक पोज देते नजर आ रहे हैं. फोटो में कैटरीना, विक्की की पीछे छिपती हुई नजर आ रही हैं. कपल की मुस्कुराहट दोनों के बीच की बॉन्डिंग को बयां करने के लिए काफी है.
दोनों की बॉन्डिंग देख फैंस ने लुटाया प्यारतस्वीर में कटरीना ने ब्राउन कलर का आउटफिट पहना है. विक्की ने रेड स्वेटर के साथ ब्लैक शर्ट पहनी थी. कटरीना ने विक्की के कंधे पर हाथ रखा है और विक्की कैमरे की ओर देख रहे हैं. इंस्टाग्राम स्टोरीज पर कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की ये फोटो शेयर करते हुए नित्या मेहरा ने लिखा, "सबसे खूबसूरत वक्त जो आपका इंतजार कर रहा है.. लव यू माय डार्लिंग @katrinakaif @vickykaushal.”
फोटो देखकर लग रहा है कि, विक्की और कैटरीना की ये तस्वीर उनके डेटिंग के टाइम की है. जब दोनों-एक-दूसरे के करीब आए थे और उसी दौरान नित्या की बेबी शॉवर में भी एक साथ शामिल हुए थे. विक्की और कैटरीना की इस अनदेखी तस्वीर पर फैंस भी जमकर प्यार लुटा रहे हैं.
पत्नी को इस अंदाज में विक्की कौशल ने किया था विशविक्की कौशल ने वेडिंग एनिवर्सरी पर अपनी पत्नी कैटरीना के साथ उनकी शादी और छुट्टियों की फोटोज शेयक की थी. एक्टर ने रोमांटिक कैप्शन भी लिखा, “समय उड़ता है… लेकिन यह आपके साथ सबसे जादुई तरीके से उड़ता है, माय लव...हमारी शादी का एक साल मुबारक हो. इस पहली शादी की सालगिरह को याद करते हुए मैं आपको जितना सोच सकता हूं, उससे कहीं ज्यादा प्यार करता हूं."
यह भी पढ़ें- भयानक एक्सीडेंट के बाद मौत के मुंह से बाहर आईं मॉडल Aeshra Patel, अब करेंगी वेब सीरीज से वापसी