Katrina kaif wore red chuda and unique kaleera: कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) अब एक हो चुके हैं. दोनों के प्यार की खबरें सच साबित हुई और इन दोनों ने अपने प्यार को मुकम्मल भी कर दिखाया. वहीं अब शादी के बाद नई नई दुल्हन बनीं कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) का ब्राइडल लुक खूब सुर्खियों में है. उनके लहंगे से लेकर उनकी ज्वैलरी तक के चर्चे खूब हो रहे हैं. लेकिन इनमें सबसे ज्यादा खास है कैटरीना का चूड़ा और कलीरें. बेहद यूनिक कलीरों से कैटरीना का लुक और भी स्पेशल बन गया. चलिए बताते हैं आपको इसकी खासियत.

खूब जचे हार्ट शेप कलीरें कैटरीना कैफ और विक्की कौशल का लुक बेहद शानदार दिखा है. लाल रंग के लहंगे में कैटरीना भी बेहद खूबसूरत लग रही थीं. पंजाबी दुल्हन की एक खासियत होती है और वो है हाथों में लाल चूड़ा और कलीरें. कैटरीना ने ये दोनों ही बड़ी खूबसूरती से कैरी किए. कैटरीना के हाथों में लाल चूड़ा खूब सज रहा था. तो वहीं अनोखे डिजाइन से बने कलीरें और भी खास लग रहे थे. कैटरीना के लिए खासतौर से हार्ट शेप कलीरें डिजाइन किए गए थे. कैटरीना कैफ के लिए कलीरें किस तरह से तैयार हुए इसकी एक वीडियो भी शेयर की गई है.   

विराट - अनुष्का के पड़ोसी बनेंगे विक्की और कैटरीनाअब शादी हो चुकी है और खबर है कि दोनों राजस्थान से ही हनीमून के लिए रवाना हो जाएंगे. वहीं खबर है कि अब विक्की और कैटरीना जल्द ही नए घर में शिफ्ट हो जाएंगे. और दोनों अनुष्का शर्मा और विराट कोहली के पड़ोसी भी बनने वाले हैं. खबर है कि विक्की ने हाल ही में इन दोनों के पड़ोस में ही घर खरीदा है जिसमें कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा है. और अब शादी के बाद दोनों वहीं पर शिफ्ट होंगे. विक्की और कैटरीना एक दूसरे को 2 साल से डेट कर रहे थे लेकिन दोनों ने ही अपने रिश्ते पर चुप्पी साधे रखी.  

ये भी पढ़ेंः

सुर्ख जोड़ा, नाक में नथनी, चोकर हार और हाथों में कलीरें, पंजाबी दुल्हन बन खूब जचीं Katrina Kaif, खूब रची Vicky Kaushal के नाम की मेहंदी