नई दिल्ली: कैटरीन कैफ और विकी कौशल पर इन दिनों सबकी नज़रें बनी हुई हैं. एक तरफ उनकी रिलेशनशिप की चर्चा गर्म है, तो दूसरी तरफ वो दोनों कई मौकों पर एक दूसरे के साथ हैंग आउट करते देखे जा रहे हैं. पिछले दिनों दोनों साथ में डिनर पर भी देखे गए थे, जिसके बाद उनके रिलेशनशिप को लेकर चर्चा का बाज़ार गर्म है. अब य खबर आई है कि वो इस रिश्ते को आगे ले जाने का सोच रहे हैं और न्यू इयर भी साथ में मनाने की प्लानिंग कर रहे हैं.


मुंबई मिरर की एक खबर के मुताबिक कैटरीना कैफ और विकी कौशल अपने रिश्ते के बारे में अब ऑफिशियल होना चाहते हैं. खबर है कि आने वाले दिनों ये दोनों कलाकार खुलकर साथ साथ कई इवेंट पर नज़र आ सकते हैं. वहीं, इसी खबर के हवाले से ये बात कही गई है कि कैटरीना कैफ और विकी कौशल अपने रिश्ते को लेकर अब काफी सीरियस हो गए हैं. अपने बीच के इस रिश्ते को ये दोनों कलाकार आगे छुपाए रखना नहीं चाहते हैं.


Video: शख्‍स ने कहा 'हिंदी में बात कीजिये', तापसी पन्नू ने जवाब से कर दी बोलती बंद 


कैटरीन और विकी कौशल इस बार की दीवाली पार्टी पर भी साथ साथ दिखे थे. उनकी इस दीवाली पार्टी की तस्वीरों ने इन दोनों के रिश्ते को और हवा दी थी. ये बात भी सच है कि विकी, करण जौहर के शो पर कैटरीना कैफ के साथ अपनी पसंद का इज़हार कर चुके हैं.


शाहरुख खान की अगली फिल्म को लेकर बड़ी खबर! 'हैरी मेट सेजल' के बाद फिर आनंद एल रॉय के साथ करेंगे टीमअप


अब देखना होगा कि ये दोनों कलाकार कब अपने रिश्ते को जगजाहिर करते हैं. अगर वर्क फ्रंट की बात करें तो कैटरीना फिल्म 'सूर्यवंशी' में अक्षय कुमार के साथ नजर आएंगी और विकी कौशल 'सरदार उधम सिंह' में दिखेंगे.