Katrina Kaif- Anushka Sharma: बॉलीवुड में इस बार दिवाली का त्योहार काफी धूमधाम के साथ सेलिब्रेट किया था. पिछले हफ्ते, कई हाई-प्रोफाइल सेलेब्स ने अपने शानदार मेंशन में दिवाली पार्टी ऑर्गेनाइज की थी और ये एक स्टार-स्टडेड अफेयर रहा. मनीष मल्होत्रा ​​से लेकर फिल्ममेकर रमेश तौरानी तक के घरों में बॉलीवुड सितारों से दिवाली रोशन हुई. ये पार्टियां आज भी सुर्खियों में बनी हुई हैं. इन सबके बीच बॉलीवुड की कई हस्तियों जैसे कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा सहित कई सेलेब्स ने अपने दिवाली सेलिब्रेशन की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. वहीं त्योहार पर कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा एक जैसी साड़ी पहनकर सुर्खियों में बनी हुई हैं.

कैटरीना और अनुष्का ने दिवाली पर एक जैसी साड़ी पहनीबता दें कि कटरीना और अनुष्का दोनों ही बेस्ट फ्रेंड मानी जाती है हैं. वहीं दिवाली के त्योहार पर बॉलीवुड की इन दिवाज ने अलग-अलग कलर की एक जैसी साड़ी पहनी थी. खास बात ये है कि इन दोनों साड़ियों को मशहूर फैशन डिजाइनर सब्यसाची ने डिजाइन किया है. वहीं सोशल मीडिया पर दोनों की एक जैसी साड़ियों की तस्वीरें वायरल होने के बाद यूजर्स भी जमकर कमेंट्स कर रहे हैं.

कैटरीना और अनुष्का के आउटफिट पर यूजर्स कर रहे कमेंटबता दें कि एक ट्विटर यूजर ने लिखा, "कैट और अनुष्का ने एक जैसी साड़ी पहनी हुई है लेकिन अलग-अलग कलर है जो इन दोनों बेस्टी के बिहेवियर को बताया है."एक अन्य यूजर ने लिखा, 'नेबर इफेक्ट.' बता दें कि अनुष्का शर्मा और कैटरीना एक दूसरे के पड़ोसी हैं.  इन सबके बीच पति विक्की कौशल ने कमेंट सेक्शन में वाइफ कैटरीना को स्टार कहा. वहीं  अनुष्का के पति विराट कोहली ने वाइफ की पोस्ट पर दिल खोलकर इमोजी शेयर की.

 

अनुष्का और कैटरीना ने कई फिल्मों में किया है साथ कामअनुष्का और कैटरीना ने बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान के साथ ‘जब तक है जान’, ‘जीरो’ जैसी फिल्मों में साथ काम किया है. यह क्लियर है कि अनुष्का और कैटरीना के बीच अच्छी बॉन्डिंग है. कॉफ़ी विद करण के एक सीज़न में  कैटरीना और अनुष्का दोनों ने एक साथ काउच शेयर किया था और उनकी दोस्ती को बहुतों ने लाइक भी किया था. उम्मीद है कि ये दोनों बेहतरीन एक्ट्रेस जल्द ही स्क्रीन पर एक साथ नजर आएंगीं.

ये भी पढ़ें:-Sussanne Khan ने अपने बर्थडे पर दोनों बेटों को इस वजह से कहा थैंकयू, बॉयफ्रेंड अर्सलान ने यूं किया रिएक्ट