Kashmera Shah Get Trolled For Supporting Sajid Khan : बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) का आगाज हो चुका है. पिछले शुक्रवार को ही शो का प्रीमियर हुआ, जिसमें टीना दत्ता, सुम्‍बुल तौकीर, निम्रित कौर के साथ फिल्म मेकर साजिद खान (Sajid Khan) ने भी बिग बॉस के घर में एंट्री मारी. लेकिन लोगों ने सोचा भी नहीं था कि शो में #Meetoo मूवमेंट के दौरान यौन उत्पीड़न के अरोपी साजिद खान भी हिस्सा लेंगे. शो का हिस्सा बनने पर सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोलर्स का सामना करना पड़ा था. उनका समर्थन करने पर एक्ट्रेस कश्मीरा शाह को भी ट्रोल होना पड़ा. 

दरअसल, रविवार को कश्मीरा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा "मैंने बस अभी वूट पर बिग बॉस देखा और मैं कहना चाहती हूं कंटेस्टेंट कमाल के हैं. अभी कुछ मेरे फेवरेट हैं. साजिद खान की ईमानदारी ने मेरे दिल को छू लिया बस. उनकी बहन फराह खान ने उन्हें अच्छी सलाह दी. मैं उन्हें टीवी पर और देखने का इंतजार कर रही हूं." 

इसके बाद कश्मीरा का इस तरह एक औरत होकर #MeToo आरोपी का समर्थन करना नेटिजन्स को रास नहीं आया. कई लोगों ने कश्मीरा पर आरोप भी लगाया कि वह ये सब सिर्फ पैसों के लिए कर रही हैं. तो कुछ ने उन्हें फेक फेमिनिस्ट कहा. एक यूजर ने लिखा कि क्या तुम्हारा फेमिनिज्म बिग बॉस 15 के बाद मर गया. बता दें ‘बिग बॉस 15’ का कश्मीरा का एक क्लिप वायरल हुआ था. जिसमें वो करण कुंद्रा से कहती हैं कि वो तेजस्वी को लेकर बहुत ज्यादा पजेसिव हैं.

तो वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि पेमेंट मिल चुकी है अब पेमेंट के मुताबिक सीजनल टीचर्स आएंगे सपोर्ट करने. शुरुआत हो चुकी है. तो वहीं एक और यूजर लिखता है कि ये वही दीदी है जो हमारे तेजू को फेमिनिज्म सिखा रही थी. तीसरे सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि कितना पैसा खाया है दीदी? पिछले सीजन में भी आंटी ने पैसा खाया था इस सीजन में भी आ गई हैं. 

बता दें 2018 #MeToo मूवमेंट के दौरान साजिद खान पर कई एक्ट्रेस ने गंभीर यौन शोषण के आरोप लगाए थे. इनमें मंदाना करीमी, सलोनी चोपड़ा, अहान समेत 9 से ज्यादा महिलाओं के नाम शामिल हैं. इसके बाद पहली बार साजिद किसी टीवी शो में नजर आए हैं. 

'बिग बॉस 16' के 16 कंटेस्‍टेंट्स

'बिग बॉस 16' की अभी तो बस शुरुआत हुई है. घर के अंदर साजिद खान के अलावा सुम्‍बुल तौकीर, श्रीजिता डे, टीना दत्ता, मान्या सिंह, शिव ठाकरे, सौंदर्या शर्मा, शालीन भनोट, गौतम सिंह विज, अर्चना गौतम, एमसी स्टेन, अंकित गुप्ता, प्रियंका चाहर चौधरी, गोरी नागोरी, अब्‍दू रोजिक और निमृत कौर अहलूवालिया कैद हैं. 

यह भी पढ़ें

 Ponniyin Selvan Box Office Collections: PS1 ने तोड़े कमाई के सारे रिकॉर्ड, पहले वीकेंड में पार किया 200 करोड़ का आंकड़ा

Vikram Vedha Box Office Collection: तीसरे दिन मिली ऋतिक-सैफ की फिल्म को बढ़त, पहले वीकेंड में हुई इतनी कमाई