Kartik Aaryan Freddy: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) जल्द ही ‘फ्रेडी’ में एक अलग भूमिका निभाते नजर आएंगे. फिल्म में अपने रोल के बारे में बात करते हुए कार्तिक आर्यन ने कहा कि डार्क कैरेक्टर की वजह से वह फिल्म ‘फ्रेडी’ के सेट पर "अकेला" फील करने लगे थे. यह खुलासा करने के अलावा उन्होंने ये भी कहा कि फिल्म के दौरान उन्हें अजीब विचार आने लगे थे. कार्तिक ने कहा कि वह चिड़चिड़े और शांत से हो गए थे.
कैरेक्टर में घुसने के लिए की काफी मेहनतईटाइम्स को दिए एक इंटरव्यू के दौरान कार्तिक ने कहा कि उन्होंने अपने कैरेक्टर की सबसे छोटी डिटेल्स पर काम किया था और यह भी खुलासा किया कि वह उनके बारे में जानने के लिए एक डेंटिस्ट के पास भी गए थे. एक्टर ने ये भी कहा कि उन्होंने मरीजों का मजाक उड़ाया था. कार्तिक ने कहा, "जब आप एक कैरेक्टर की तरह बिहेव करना शुरू करते हैं, तो चीजें आपके साथ उसी तरह होती हैं."
‘फ्रेडी’ के बाद दिमाग में अजीब विचार आने लगे थे‘फ्रेडी’ फिल्म करने के बाद एक डार्क प्लेस पर जाने के बारे में बात करते हुए, कार्तिक आर्यन ने कहा कि उन्होंने इसके बारे में कई दूसरे एक्टर्स से सुना था और इसके बारे में पढ़ा भी था. कार्तिक कहते हैं, "मैं इसमें घुसता चला गया था. मैं इसके बारे में झूठ नहीं बोलूंगा. कार्तिक ने कहा कि वह ऐसे इंसान थे जो अपने परिवार और दोस्तों के साथ बहुत समय बिताना पसंद करते थे, लेकिन ‘फ्रेडी’ के बाद वह कुछ समय के लिए अकेले हो गए थे, "अचानक मैं इस तरह सोचने लगा. मेरे दिमाग में अजीब तरह के विचार आने लगे थे और रातों की नींद भी उड़ जाती थी.'
किरदार से बाहर निकलना मुश्किल थाकार्तिक ने कहा कि वह सेट पर भी खुश नहीं रह पाते थे. एक्टर ने कहा , किरदार से बाहर निकलना भी मुश्किल था. उन्होंने बताया कि शहजादा के निर्देशक रोहित धवन ने उन्हें कहा था कि उनकी बॉडी लैंग्वेज में काफी बदलाव आया है, इसके बाद उन्होंने कहा, शहजादा का शेड्यूल भी बदल दिया गया था.
बता दें कि कार्तिक आर्यन की मोस्ट अवेटेड ‘फ्रेडी’ में अलाया एफ भी हैं. ये फिल्म 2 दिसंबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है.
ये भी पढ़ें:-Drishyam 2 और Bhediya' की सक्सेस पर बेहद खुश हैंं वरुण धवन और अजय देवगन, ट्वीट कर एक्टर्स ने दी एक-दूसरे को बधाई