Kartik Aaryan-Tara Sutaria Dinner Date: बी-टाउन के गलियारों में आए दिन रिश्ते बनते-बिगरते हैं. वहीं इन दिनों बॉलीवुड में एक नई जोड़ी चोरी-चुपके एक दूसरे को डेट कर रही है. हाल ही में बॉलीवुड के राइजिंग स्टार कार्तिक आर्यन और तारा सुतारिया को एक साथ डिनर डेट पर स्पॉट किया गया है, जिसके बाद से दोनों की डेटिंग की खबरों ने तुल पकड़ लिया है. 

एक साथ डिनर डेट पर स्पॉट हुए कार्तिक आर्यन और तारा सुतारिया सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी सामने आया है, जहां दोनों एक रेस्टोरेंट से बाहर निकलते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं अपनी गाड़ी में बैठने से पहले तारा ने कार्तिक को जोर से एक जादू की झप्पी भी दी. वहीं तारा को गाड़ी में बैठाने के बाद कार्तिक अपनी गाड़ी में बैठकर वहां से रवाना हुए. 

गाड़ी में बचते-बचाते दिखे कपलइसी रात का एक और वीडियो सामने आया है, जहां दोनों एक ही गाड़ी में साथ बैठे हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में तारा किसी होटल से बाहर निकलती हुई नजर आ रही हैं. वहीं जैसे हीं तारा ने कैमरा देखा, वह गाड़ी की तरफ भागती हुई गईं. सोशल मीडिया पर उनका यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

वीडियो पर कमेंट्स की बाढ आ गई है. यूजर्स को बॉलीवुड की ये नई जोड़ी खूब पसंद आ रही है. किसी एक यूजर ने कमेंट में लिखा कि 'गूड कपल.' तो किसी अन्य यूजर ने कहा कि 'इस जोड़ी को मैं साथ देखना चाहूंगी.'

ये भी पढ़ें: Bhagavanth Kesari Day 4 Box Office Collection: 'भगवंत केसरी' की बॉक्स ऑफिस पर गूंज, चौथे दिन साउथ के सुपरस्टार की फिल्म ने कमाए इतने करोड़