Kartik-Sreeleela: कार्तिक आर्यन अनुराग बसु की अनटाइटल फिल्म में साउथ एक्ट्रेस श्रीलीला के साथ स्क्रीन पर रोमांस करते नजर आएंगें. वैसे इस जोड़ी के रोमांस के रूमर्स भी फैले हुए हैं. हालांकि दोनों में से किसी ने भी इन अफवाहों पर रिएक्शन नहीं दिया है. इन सबके बीच कार्तिक और श्रीलीला की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. फोटो में कार्तिक दार्जलिंग की वादियों में श्रीलीला को प्रपोज करते हुए नजर आ रहे हैं.
कार्तिक ने श्रीलीला को किया प्रपोज? बता दें कि कार्तिक ने ही श्रीलीला के साथ अपनी तस्वीर इंस्टा अकाउंट पर शेयर की है जिसमें दोनों एक गार्डन में बैठे हुए नजर आ रहे हैं. कार्तिक फोटो में काफी रग्ड लुक में दिख रहे हैं. उनकी लंबी दाढ़ी है और बाल भी काफी बढ़े हुए हैं. वहीं श्रीलीला पिंक कलर की ड्रेस में काफी खूबसूरत लग रही हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए कार्तिक ने कैप्शन में लिखा है, "तू मेरी जिंदगी है."
फैंस बोले ये आशिकी 3 हैकार्तिक और श्रीलीला की इस तस्वीर पर फैंस भी खूब कमेंट कर रहे हैं. कई फैंस ने लिखा है, “ अब आशिकी का इंतजार नहीं हो रहा है.” एक फैन ने लिखा है, “ मैं आप दोनों की इस फिल्म में केमिस्ट्री देखने के लिए बेहद एक्साइटेड हूं.” वहीं कई यूजर ने लिखा है ये आशिकी का गाना है तू मेरी जिंदगी है तू मेरी हर खुशी है, तू ही प्यार तू ही चाहत तू ही आशिकी है. कई यूजर ने लिखा ये हिट है बॉस
कार्तिक की फिल्म से श्रीलीला कर रहीं बॉलीवुड में डेब्यूबता दें कि ये श्रीलीला की बॉलीवुड में पहली फिल्म होगी, उनकी लेटेस्ट तेलुगु फिल्म रॉबिनहुड आज रिलीज हुई है. श्रीलीला की बात करें तो उन्हें कार्तिक और भूमि पेडनेकर की पति पत्नी और वो 2 में एक अहम रोल प्ले करने के लिए कॉन्टेक्ट किया गया था. अब ऐसी खबरें हैं कि निर्माता कार्तिक के अपोजिट एक नया चेहरा चाहते हैं क्योंकि श्रीलीला पहले से ही अनुराग बसु की फिल्म में उनके साथ काम कर रही हैं.
वहीं मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक सूत्र ने बताया, “श्रीलीला और कार्तिक पहले से ही अनुराग की फिल्म में साथ काम कर रहे हैं. पति पत्नी और वो 2 की टीम को लगता है कि एक नई जोड़ी ध्यान आकर्षित करेगी. फाइनल फैसला मुदस्सर को लेना है. वह लुक टेस्ट आयोजित करने के बाद फैसला करेंगे.” हालांकि, फिल्म में श्रीलीला की जगह राशा के होने की अभी तक कोई ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं हुई है।
ये भी पढ़ें:-Kesari Chapter 2: अक्षय-माधवन की 'केसरी चैप्टर 2' में क्या होगा अनन्या पांडे का रोल? फिल्म से लुक हुआ रिवील