बॉलीवुड सेलेब्स ने हर बार की तरह इस साल भी गणेश उत्सव धूमधाम से मनाया. वहीं उत्सव के आखिरी दिन कार्तिक आर्यन ने अपने घर पर गणपति विसर्जन किया. इसके अलावा एक्ट्रेस सोहा अली खान ने भी अपनी फैमिली और बेटी के साथ बप्पा को भावुक विदाई दी. इसकी झलक अब दोनों स्टार्स ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ शेयर की है.
कार्तिक आर्यन ने घर पर किया गणपति विसर्जन
कार्तिक आर्यन ने गणपति विसर्जन की कई सारी तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं. इनमें एक्टर धूमधाम से बप्पा को विसर्जनर करते हुए नजर आ रहे हैं. कुछ फोटोज में एक्टर के साथ उनकी मां भी नजर आ रही हैं. दोनों के चेहरे पर खुशी के साथ बप्पा को विदा करने का गम भी साफ नजर आ रहा है. पोस्ट शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा, ‘गणपति बप्पा मोरया...मिस यू.’ इसके साथ एक्टर ने एक रोने वाली इमोजी भी बनाई.
सोहा ने बेटी और पति संग दी बप्पा को विदाई
वहीं एक्ट्रेस सोहा अली खान ने भी अपने घर पर बप्पा का स्वागत किया था. जो उन्होंने अपनी बेटी और फैमिली के साथ मिलकर घर पर ही बनाए थे. वहीं गणेश उत्सव के आखिरी दिन एक्ट्रेस और उनकी फैमिली ने भी बप्पा का विसर्जन कर दिया है. ये तस्वीरें और वीडियोज शेयर करते हुए सोहा ने कैप्शन में लिखा कि, ‘सौम्य विदाई लेकिन एक स्थायी आशीर्वाद. आप सभी को भी शुभकामनाएं..’
श्रेयस तलपड़े ने लिया बप्पा का आशीवार्द
अंधेरी के राजा के विसर्जन से पहले बॉलीवुड एक्टर श्रेयस तलपड़े ने भी उनके दर्शन किए. एक्टर अपने परिवार के साथ बप्पा का आशीर्वाद लेने के लिए पंडाल में पहुंचे थे. इस दौरान एक्टर मराठी लुक में नजर आए. उन्होंने पैपराजी से और फैंस से वहां बातचीत भी की और कई सारे पोज भी दिए.
ये भी पढ़ें-
रश्मिका मंदाना ने कर ली सीक्रेट सगाई! एयरपोर्ट पर फ्लॉन्ट की रिंग, इस एक्टर संग जुड़ रहा नाम