Kartik Aaryan on Wedding Plans: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन के सितारे काफी चमक रहे हैं. एक्टर इन दिनों ओटीटी से लेकर थिएटर तक छाए हुए हैं. कार्तिक अपनी फिल्म 'फ्रेडी' और 'शहजादा' का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं. इस दौरान एक इंटरव्यू में एक्टर ने अपनी शादी को लेकर भी खुलासा कर दिया है.
फिलहाल सिंगल हैं लवर बॉय कार्तिक आर्यनलवर बॉय कार्तिक ने दावा किया है कि वह इस समय सिंगल हैं. हालांकि कुछ दिनों पहले ऋतिक रोशन की बहन पश्मीना रोशन के साथ कार्तिक आर्यन की डेटिंग की खबरें खूब उड़ी थीं. इसके अलावा एक्टर सारा अली खान को भी डेट कर चुके हैं. इसलिए जब एक फैन ने पूछा कि क्या जिंदगी में अब प्यार के लिए जगह है? इस सवाल पर कार्तिक खुद को मुस्कुराने से रोक नहीं पाए. 'भूल भुलैया 2' स्टार कार्तिक 'फ्रेडी' का प्रमोशन करते हुए अपने वेडिंग प्लान शेयर किए.
लाइफ में नहीं चाहिए अभी डिस्ट्रैक्शनNews18 के साथ बातचीत में जब कार्तिक से उनकी शादी के बारे में एक सवाल पूछा गया था. इस पर एक्टर ने बताया कि, 'मेरी मां कहती रहती हैं अभी 3-4 साल काम कर. वे कहते हैं कि आराम से काम करो और मुझे लगता है कि वो चाहती हैं मेरी लाइफ में कोई डिस्ट्रैक्शन न हो जाए...ये चीजें वजह हैं."
हां प्यार के लिए कमरा खाली हैएक्टर ने बताया कि, "मैं अपने काम पर ध्यान दे रहा हूं इसलिए ऐसा कुछ प्रेशर फैमिली से तो बिल्कुल नहीं आया अब तक" फिर जब कार्तिक से पूछा कि क्या प्यार के लिए जगह है, तो उन्होंने तपाक से जवाब दिया "मैं ये हमेशा बोलने वाला था..." और हंसकर कहा, “हां हां सौ प्रतिशत जगह है... क्यों नहीं?"
कार्तिक आर्यन की झोली में हैं कई बड़े प्रोजेक्ट्सबता दें कि, कार्तिक के लिए 2022 बहुत अच्छा साल रहा है. उनकी फिल्म 'भूल भुलैया 2' ने सिनेमाघरों में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया था. फ्रेडी के बाद, कार्तिक आर्यन 'शहजादा', 'सत्यप्रेम की कथा' और 'आशिकी 3' में नजर आएंगे. हाल ही में खबर आई कि, कार्तिक हेरा फेरी 3 का हिस्सा होंगे लेकिन फिल्म के निर्माता और खुद कार्तिक ने अभी इस बारे में कुछ नहीं कहा है.
यह भी पढ़ें- कौन हैं रणबीर कपूर की नई हीरोइन Triptii Dimri? तस्वीरों में खूबसूरती देख आप भी कहेंगे वाह