Bhool Bhulaiyaa 3 Release Date: बॉलीवुड की बहुचर्चित हॉरर-कॉमेडी फिल्म भूल भुलैया के तीसरे पार्ट की शूटिंग शुरू हो चुकी है. साल 2022 में कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म भूल भुलैया 2 सुपरहिट हुई थी और साल 2023 में 'भूल भुलैया 3' की अनाउंसमेंट हो गई थी. अब कार्तिक आर्यन ने फिल्म के तीसरे संसकरण की रिलीज डेट के बारे में बता दिया है और साथ ही फिल्म में विद्या बालन की एंट्री की जानकारी भी फैंस को दी है.


फिल्म भूल भुलैया 3 एक बार फिर दर्शकों को डराने और हंसाने आ रही है. इस फिल्म में एक बार फिर कार्तिक आर्यन 'रूह बाबा' बनेंगे और डरावने केस को सॉल्व करते नजर आएंगे. फिल्म भूल भुलैया की रिलीज डेट से लेकर कास्ट तक चलिए आपको पूरी जानकारी देते हैं.


कब रिलीज होगी 'भूल भुलैया 3'?


बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन ने फिल्म भूल भुलैया 3 की अहम जानकारी फैंस के लिए शेयर की है. उन्होंने भूल भुलैया के पहले और दूसरे पार्ट का 'मेरे ढोलना सुन' गाना शेयर किया है जिसके कैप्शन में लिखा, 'और ये हो रहा है...ओरिजनल मंजूलिका वापस आ रही है भूल भुलैया की दुनिया में, सुपर थ्रिल्ड स्वागत है आपका विद्या बालन. इस दिवाली भूल भुलैया 3 के पटाखे बजेंगे.'






फिल्म भूल भुलैया 2 साल 2022 में रिलीज हुई थी जिसने 100 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया था. उस फिल्म को अनीस बजमी ने निर्देशित किया था जिसमें कार्तिक आर्यन, कियारा आडवाणी और तबू मुख्य किरदारों में नजर आए थे. इसके पहले साल 2007 में फिल्म भूल भुलैया आई थी जिसका निर्देशन प्रियदर्शन ने किया था और उसमें अक्षय कुमार लीड रोल में नजर आए थे. 


अक्षय कुमार, शाइनी आहूजा, राजपाल यादव, परेश रावल और विद्या बालन जैसे सितारों से सजी उस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी. उस फिल्म में मंजूलिका विद्या बालन बनी थीं और 'भूल भुलैया 3' में भी विद्या बालन एक बार फिर मंजूलिका बनकर लोगों को हंसाने और डराने आएंगी. 'भूल भुलैया 3' का निर्देशन अनीस बजमी ही कर रहे हैं, इसका प्रोडक्शन भूषण कुमार ने संभाला है. दिवाली 2024 पर रिलीज होने वाली इस फिल्म में कार्तिक आर्यन, विद्या बालन, राजपाल यादव, कियारा आडवाणी जैसे सितारे नजर आएंगे.


यह भी पढ़ें: 'किस' के बाद कोई रोया तो कोई चीख पड़ा, इन किसिंग सीन पर मचा खूब बवाल