दीपिका पादुकोण ने कुछ घंटे पहले सोशल मीडिया पोस्ट एक बूमरैंग वीडियो शेयर किया. जिस पर कार्तिक आर्यन ने फनी कमेंट किया है. कार्तिक के इस फनी कमेंट पर दीपिका ने रिएक्ट भी किया है. दरअसल, इस वीडियो में रणवीर सिंह के बर्थडे केक खाने के बाद दीपिका एक चमच्च में अपने रिफ्लेक्शन को देख रही हैं. कार्तिक इसमें चम्मच की सफाई को नोटिस करते हैं और कहते यह चम्मच कितना साफ है.


इस बूमरैंग वीडियो को शेयर करते हुए दीपिका पादुकोण ने लिखा, 'हफ्ते के सभी बर्थडे केक खाने के बाद अपने आप को चेक कर रही हूं!' दीपिका के पति और एक्टर रणवीर सिंह का इस हफ्ते की शुरुआत में जन्मदिन था. जिसे दोनों ने लॉकडाउन के बीच काफी अच्छे से सेलिब्रेट किया. दीपिका के इस वीडियो पर एक्टर कार्तिक आर्यन ने कमेंट किया है. कार्तिक ने लिखा, 'इतनी साफ चम्मच?'


यहां देखिए दीपिका पादुकोण का वीडियो





दीपिका ने कार्तिक के कमेंट पर रिएक्ट किया. उन्होंने लिखा,'कभी मिले हो मुझसे?' वहीं उनके फैंस ने भी इस पोस्ट पर कमेंट किए हैं. फैंस ने कहा कि दीपिका सफाई को लेकर काफी जुनूनी हैं. दीपिका पादुकोण ने एक बार कहा था, 'मैं साफ-सफाई पर बहुत ध्यान देती हूं. मुझे सफाई के बारे में ऑब्सेसिव कंपल्सिव डिसऑर्डर है. अगर कोई गंदी जगह दिख जाए, तो मैं सब कुछ साफ करना शुरू कर देती हूं. मैंने सार्वजनिक शौचालयों की भी सफाई की है.'


दीपिका पादुकोण के इस वीडियो को कुछ घंटे में ही 47 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. उनके इस वीडियो पर कई लोगों ने दीपिका की तारीफें की, तो कई लोगों ने दिल वाले इमोजी भी शेयर किए हैं. कार्तिक आर्यन से एक लाइव चैट शो के दौरान पूछा गया था कि वह किस तरह की लड़की के साथ वक्त बिताना चाहेंगे? इस पर कार्तिक ने कहा था कि वह दीपिका पादुकोण जैसी किसी लड़की के साथ वक्त बिताना चाहते हैं, जिन्हें अपने पति को दिखाने का शौक है.


लॉकडाउन के दौरान अमिताभ बच्चन ने किया वर्क फ्रोम होम, घर पर हुई सरकारी विज्ञापनों समेत KBC 12 की शूटिंग