Kartik Aaryan On Sara Ali Khan: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन की नई फिल्म शहजादा थिएटर्स में दस्तक दे चुकी है. इस मूवी को ऑडियंस से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म ने ठीक-ठाक शुरुआत की है. फिल्मों के अलावा कार्तिक अपनी पर्सनल लाइफ को  लेकर सुर्खियों में रहते हैं. कुछ दिनों पहले कार्तिक आर्यन और सारा अली खान की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं, जिसके बाद दोनों की डेटिंग की खबरें एक बार फिर उड़ने लगीं. अब इस पर कार्तिक आर्यन ने अपनी चुप्पी तोड़ी है और सच का खुलासा किया है.

सारा के साथ मुलाकात पर कार्तिक ने तोड़ी चुप्पी

सिद्धार्थ कन्नन के साथ इंटरव्यू के दौरान कार्तिकआर्यन ने कहा, 'हम वहां पर सयोग से मिले थे. तो बस वहां से किसी ने फोटो खींच ली थी. वहां बहुत सारे लोग थे, जो पहले से फोटोज क्लिक कर रहे थे. मैं हैरान था कि एक-दो फोटो है'. इसके बाद कार्तिक आर्यन से पूछा गया कि क्या वह सारा अली खान के साथ कोई फिल्म कर रहे हैं? इसके जवाब में उन्होंने कहा, 'अभी तक ऐसा कुछ अनाउंसमेंट नहीं है और अभी तो मुझे ऐसा कुछ पता नहीं है'.

इस तरह शुरू हुए दोनों के अफेयर के चर्चे

कुछ दिनों पहले कार्तिक आर्यन और सारा अली खान उदयपुर में एक साथ स्पॉट हुए थे. तस्वीरों में दोनों सितारे एक-दूसरे के साथ बातचीत करते हुए दिखे. दरअसल, दोनों के अफेयर के चर्चे फिल्म 'लव आज कल 2' से शुरू हुए थे. इस मूवी में कार्तिक और सारा ने पहली बार स्क्रीन शेयर किया था. उस वक्त कई रिपोर्ट्स में बताया गया कि सारा और कार्तिक एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. हालांकि, दोनों ने इससे इनकार किया. 

सारा अली खान के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स

वर्क फ्रंट की बात करें तो सारा अली खान बहुत जल्द लक्ष्मण उतेकर की अनटाइटल्ड फिल्म में नजर आएंगी, जिसमें उनकी जोड़ी विक्की कौशल के साथ दिखेगी. इसके अलावा उनके पास 'गैसलाइट' और 'ऐ वतन मेरे वतन' जैसे प्रोजेक्ट्स हैं, जो एक के बाद रिलीज होंगे. पिछली बार सारा फिल्म अतरंगी रे में नजर आई थीं, जिसमें उन्होंने अक्षय कुमार और साउथ एक्टर धनुष के साथ स्क्रीन शेयर किया था. आनंद एल राय के निर्देशन में बनी इस फिल्म को लोगों ने बहुत पसंद किया.

यह भी पढ़ें-Sapna Choudhary Video: रेड कार्पेट पर सपना चौधरी के लुक ने उड़ाए लोगों के होश, बैकलेस गाउन में परियों सी लगी हरियाणवी डांसर