Bhool Bhulaiyaa 2: कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की सुपरहिट फिल्म भूल भुलैया 2 की सफलता का सिलसिल अब भी जारी है. सिनेमाघरो में धूम मचाने के बाद भूल भुलैया 2 ने ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर भी कमाल कर दिखाया है. दरअसल भूल भुलैया 2 (Bhool Bhulaiyaa 2) नेटफ्लिक्स पर नोन इंग्लिंश कैटगरी में ग्लबोल नंबर 1 हिंदी फिल्म बन गई है. इस मामले में भूल भुलैया 2 ने एक्ट्रेस आलिया भट्ट की गंगूबाई काठियावाड़ी को पीछे छोड़ दिया है. इतना ही नहीं कार्तिक आर्यन ने इस बात की जानकारी खुद सोशल मीडिया पर दी है. 

कार्तिक आर्यन ने जताई खुशी

भूल भुलैया 2 के स्टार कार्तिक आर्यन ने हाल ही मे अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म के ग्लोबल ब्लॉकबस्टर बनने की सूचना दी है. कार्तिक ने भूल भुलैया 2 के पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा है कि इस समय पूरी दुनिया तेरी आंखें भूल भुलैया 2 की धुन पर नाच रही है. नेटफ्लिक्स की ओर से जारी वर्ल्डवाइड चार्ट में हमारी फिल्म टॉप पर बनी हुई है. जिसके तहत भूल भुलैया 2 ग्लोबल ब्लॉकबस्टर ऑफ द ईयर बन चुकी है. अब भूल भुलैया 2 देश में नहीं बल्कि पूरे विश्व में नंबर वन हो गई है. 

इतना हुआ भूल भुलैया 2 का कलेक्शन

भूल भुलैया 2 ने बॉक्स ऑफिस के साथ-साथ वर्ल्डवाइड बंपर कमाई की है. जिसके आधार पर कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 2 ने बॉक्स ऑफिस पर कुल 184 करोड़ का बिजनेस किया है. दूसरी ओर वर्ल्डवाइड इस हॉरर कॉमेडी फिल्म ने हाल ही में 230 करोड़ का आंकड़ा पार किया है. आलम यह की डायरेक्टर अनीस बज्मी की ये फिल्म साल की सबसे बेहतरीन ब्लॉकबस्टर मूवी बन गई है. इतना ही नहीं नेटफ्लिक्स (Netflix) पर भी भूल भुलैया 2 धमाल मचा रही है.

R Madhavan Trolled: देश की गलत जनसंख्या बताने को लेकर ट्रोल हो रहे थे माधवन, एक्टर की ट्रोल्स की बोलती बंद!

Kiara Advani Vacation: 'जुग जुग जियो' की सफलता के बाद वेकेशन मनाने निकलीं कियारा आडवाणी, शेयर की तस्वीर