मुंबई: 'प्यार का पंचानामा' फिल्म के एक्टर कार्तिक आर्यन की आगामी फिल्म 'अतिथि इन लंदन' अगले साल मई में रिलीज होगी. अभिनेता ने ट्विटर पर फिल्म की रिलीज तारीख साझा की.
कार्तिक ने अपने ट्वीट में फिल्म की रिलीज तारीख के साथ एक फोटो भी साझा की है, जिसमें उन्हें दिग्गज कलाकार परेश रावल के साथ देखा जा रहा है.
अभिनेता ने ट्वीट में लिखा, "यह तो केवल एक छवि है कि वह (परेश) मुझे कितना परेशान कर रहे हैं. 'अतिथि इन लंदन' अगले साल 5 मई को रिलीज होगी."
इस फिल्म में कार्तिक और परेश के साथ-साथ कृति खरबंदा और तन्वी आजमी को भी मुख्य भूमिका में देखा जाएगा. अश्विनी धीर निर्देशित फिल्म एक अनूठी प्रेम कहानी पर आधारित है.