kartik aaryan fan girls came outside his residence and shout: कहते हैं अगर फैंस ना हो तो भला सुपरस्टार कैसे? और फैंस तो कैसे भी हो सकते हैं. आज ऐसे ही एक फैन की बानगी देखने को मिली मुंबई में जहां दो लड़कियां पहुंच गईं अपने फेवरेट हीरो कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) से मिलने और उनके घर के नीचे खड़े होकर लगीं कार्तिक – कार्तिक चिल्लाने. बात यहां तक होती तो ठीक थी लेकिन वो तो अपने सुपरहीरो से मिले बिना जाने को तैयार ही नहीं थीं. इसलिए सुबह से दोपहर हो गई लेकिन वो कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की बिल्डिंग के नीचे से टस से मस नहीं हुईं. वहीं कार्तिक इन सबसे बेफिक्र थे...अनजान थे. उन्हें पता ही नहीं कि उनके घर के बाहर उन्हीं के लिए क्या कुछ हो रहा है.
धीरे धीरे इस लड़की की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. जब कार्तिक ने घर बैठे सोशल मीडिया पर वीडियो देखी तब उन्हें जाकर अहसास हुआ कि हो क्या रहा है. और वो फैन से मिलने घर के नीचे आए. और जब उस फीमेल फैन ने कार्तिक को देखा तो बस जो ना हो सो थोड़ा. आप ही देखिए जब कार्तिक अपने डाई हार्ड फैन से मिले तो क्या हुआ.
खास बात ये है कि ये लड़कियां उनसे मिलने कोलकाता से पहुंची थीं. वहीं कार्तिक जब नीचे आए तो उन्होंने अपने फैंस के साथ तस्वीरें क्लिक करवाईं और उनसे मिले. तब जाकर इन लड़कियों को शांति मिली और वो कार्तिक के घर के नीचे से रवाना हुईं. वहीं ये लड़कियां जब कार्तिक के घर के नीचे चिल्ला रही थीं उस वीडियो को कार्तिक ने भी अपने इंस्टाग्राम से शेयर किया है.
यूथ आइकन हैं कार्तिक आर्यनकार्तिक आर्यन (Kartik aaryan) यूथ के बीच इन दिनों काफी लोकप्रिय हैं. उनकी फिल्मों, उनके काम को काफी पसंद किया जा रहा है. यही कारण है कि उनकी फैन फोलोइंग लगातार बढ़ती जा रही है. इंस्टाग्राम की बात करें तो वहां कार्तिक आर्यन को 23 मिलियन लोग फॉलो करते हैं. उनकी फिल्मों को काफी पसंद किया जाता है. आने वाले दिनों में कार्तिक भूल भुलैया 2 में दिखेंगे. इस फिल्म में उनके अपोजिट कियारा आडवाणी नजर आएंगीं.
ये भी पढ़ेंः Post Ka Postmortem : करीना कपूर के पोस्ट का यूजर्स ने कर डाला पोस्टमार्टम, किए मजेदार कमेंट