Kartik Aaryan Birthday: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन ने किसी गॉड फादर के बिना  इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बानई है. बड़े-बड़े डायरेक्टर्स कार्तिक को अपनी फिल्मों में कास्ट करना चाहता हैं. वहीं आज 22 नवंबर को बॉलीवुड का शहदाजा अपना 33वां बर्थडे मना रहे हैं. 


कार्तिक आर्यन ने इस खास के साथ मनाया अपना बर्थडे
इस खास मौके पर कार्तिक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें वह अपने पेट कटोरी के साथ बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि वह केक कट करने से पहले हाथ जोड़कर बर्थडे विश मांगते हैं. तो वहीं उनके बगल में बैठा कटोरी केक की तरफ देख रहा है.



केक कट करने से पहले किया ये काम 
सोशल मीडिया पर उनका ये पोस्ट खूब वायरल हो रहा है. इस खूबसूरत तस्वीर को शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा कि 'आप सभी के प्यार के लिए शुक्रिया' साथ ही एक्टर ने केक वाला इमोजी भी बनाया.' एक्टर के इस पोस्ट पर कमेंट्स की बाढ आ गई है. फैंस से लेकर सेलेब्स, सभी कार्तिक को बर्थडे की ढेर सारी शुभकामनाएं दे रहे हैं. 


इस फिल्म से करने वाले हैं दमदार वापसी
वहीं कार्तिक के वर्कफ्रंट की बात करें तो इन दिनों वह अपनी अपकमिंग फिल्म 'चंदू चैंपियन' को लेकर चर्चे में बने हुए हैं. इस फिल्म के साथ वह बॉक्स ऑफिस पर दमदार वापसी करने की तैयारी में हैं. बता दें कि एक्टर की पिछली कुछ फिल्में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई हैं. ऐसे में कार्तिक को इस फिल्म के काफी उम्मीदें हैं.



ये भी पढ़ें: International Emmy Awards 2023: एकता कपूर और वीर दास की इंटरनेशनल जीत पर खुशी से झूमा बॉलीवुड, करीना से लेकर कृति और वरुण समेत तमाम सेलेब्स ने यूं दी बधाई