Kartik Aaryan Pics: ’फ्रेडी’ एक्टर कार्तिक आर्यन न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए फ्रांस में हैं और अपने इस ट्रिप की तस्वीरें वो लगातार अपने इंस्टा पर शेयर कर रहे हैं. अब कार्तिक ने पेरिस के एक होटल से अपनी एक लेटेस्ट तस्वीर शेयर की है. उनकी अट्रैक्टिव फोटो पर फैन्स भी तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं.

पेरिस के होटल में मेन्यू पढ़ते नजर आ रहे हैं कार्तिककार्तिक आर्यन ने अपनी जो लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं उनमें वे पेरिस के एक आलीशान होटल में बैठकर मेन्यू पढ़ते नजर आ रहे हैं. उनके कूल ब्लैक शेड्स और मिलियन डॉलर स्माइल ने उनके ओवरऑल लुक को कॉम्प्लीमेंट किया. तस्वीर शेयर करने के साथ एक्टर ने पोस्ट को कैप्शन दिया, 'शहजादा.'

फैंस ने किए मजेदार कमेंट्सजैसे ही उन्होंने तस्वीर साझा की, फैंस और दोस्तों ने कमेंट सेक्शन में प्यार बरसाना शुरू कर दिया कुछ ने तो फोटो पर मजेदार कमेंट्स भी किए. वहीं एक ने लिखा, 'रेट ज्यादा लगे तो बस देख के मुस्कुरा के चले आओ बाहर.' एक अन्य ने कमेंट में लिखा,” बस कार्तिक आर्यन ही है, जो पेरिस के होटल का मेन्यू देखकर इतना खुश हो सकता है.”

कार्तिक ने खाने के मेन्यू की क्लोजअप तस्वीर की शेयरइंस्टाग्राम स्टोरीज पर कार्तिक ने खाने के मेन्यू की एक क्लोजअप तस्वीर भी शेयर की और लिखा, "लेट्स ईट." उन्होंने खाने और कटलरी के साथ एक टेबल की तस्वीर भी पोस्ट की है और लिखा, "एलेन डुकासे."

कार्तिक आर्यन वर्क फ्रंटवर्क फ्रंट की बात करें तो कार्तिक जल्द ही कृति सेनन के साथ 'शहजादा' में नजर आएंगे. वे कियारा आडवाणी के साथ 'सत्यप्रेम की कथा' में भी स्क्रीन शेयर करते दिखेंगे एक्टर की पाइपलाइन में 'आशिकी 3' और 'कैप्टन इंडिया' जैसी फिल्में भी हैं.

ये भी पढ़ें:-Guess Who : पुरानी तस्वीर में नहीं पहचान पाएंगे इस नामी भोजपुरी सिंगर का चेहरा, बिना दाढ़ी के ऐसे दिखते हैं एक्टर