जयपुर/चित्तौड़गढ़: फिल्म 'पद्मावत' की रिलीज के विरोध में करणी सेना के सदस्यों ने चित्तौड़गढ़ के साथ उदयपुर, कोटा और भीलवाड़ा को जोड़ने वाले राजमार्ग को जाम कर दिया. जानकारी के मुताबिक, चित्तौड़गढ़ में रिठाला चौक के पास का राजमार्ग खचाखच भीड़ से भरा हुआ है. किसी भी अप्रिय घटना को टालने के लिए चित्तौड़गढ़ में और आसपास के इलाकों में करीब 200 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं.


करणी सेना के प्रवक्ता वीरेंद्र सिंह ने शनिवार को एलान किया था कि 17 जनवरी को चित्तौड़गढ़ में राष्ट्रीय राजमार्ग और रेलमार्ग जाम किया जाएगा. प्रशासन ने अधिकारियों को वैकल्पिक मार्गों के जरिए रिठाला चौक से यातायात का मार्ग बदलने के निर्देश दिए हैं.


करणी सेना के प्रवक्ता ने बातचीत में कहा, "हम हमारा विरोध जारी रखेंगे.. हम अब करीब 2,000 की संख्या में हैं और हमें पूरा विश्वास है कि शाम तक हमारी संख्या में इजाफा होगा."


चित्तौड़गढ़ में राजमार्ग पर वाहनों के टायरों को जलाए जाने की भी खबर है. संजय लीला भंसाली निर्देशित फिल्म 'पद्मावत' की रिलीज पर राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात और हरियाणा में बैन लगा दिया गया है.


यहां देेखें फिल्म का ट्रेलर...