Karisma Kapoor Alimony: 90 के दशक की पॉपुलर एक्ट्रेस रहीं करिश्मा कपूर एक सिंगल मदर हैं. करिश्मा कपूर को पर्सनल लाइफ में भी वो मुकाम नहीं मिला जिसकी वो हकदार थीं. करिश्मा की शादी पहले अभिषेक बच्चन के साथ तय हुई थी, दोनों की सगाई तक हो गई थी. हालांकि, कुछ पारिवारिक मामलों के चलते यह सगाई टूट गई थी. इस घटना के बाद साल 2003 में दिल्ली के एक बिज़नेसमैन संजय कपूर से करिश्मा की शादी काफी धूमधाम से हुई थी.
पति पर लगाए गंभीर आरोपबिजनेसमैन संजय कपूर से शादी करने के बाद उन्होंने बॉलीवुड से दूरी बना ली थी. संजय और करिश्मा की शादी लगभग 13 साल तक चली। इसके बाद दोनों ने साल 2016 में अपनी राहें अलग कर लीं. करिश्मा कपूर और संजय कपूर की शादी काफी बुरे नोट पर खराब हुई थी और एक्ट्रेस ने संजय कपूर का कई गंभीर आरोप मंडे थे. वहीं दूसरी और संजय कपूर के लिए करिश्मा कपूर से तलाक लेना बहुत आसान नहीं रहा है. संजय कपूर आज भी इस टूटे रिश्ते की सजा भुगत रहे हैं.
करिश्मा कपूर की एलिमनी2016 में करिश्मा ने बिजनेसमैन संजय कपूर से तलाक ले लिया था. इस दौरान उन्हें संजय ने दोनों बच्चों के नाम पर 14 करोड़ के बॉन्ड खरीद कर दिए थे. इसके अलावा करिश्मा को संजय के पिता का एक घर भी दिया था. इतना ही नहीं हर महीने संजय कपूर करिश्मा कपूर को 10 साल रुपए भत्ता भी देते हैं.
मूव ऑन कर चुके हैं करिश्मा-संजयसंजय कपूर ने जहां करिश्मा से अलग होने के बाद प्रिया सचदेव से शादी कर ली तो वहीं तलाक के बाद भी करिश्मा सिंगल ही अपनी लग्जरी लाइफ को मेनटेन रखे हुए हैं. वह दो बच्चों कियान और समायरा की अकेले ही देखभाल कर रही हैं. करिश्मा खुद के साथ अपने बच्चों की भी हर छोटी बड़ी जरूरतों को बखूबी पूरा करती हैं.
करिश्मा कपूर की फिल्मों में वापसीवर्क फ्रंट की बात करें तो शादी के बाद करिश्मा ने डेंजरस इश्क से बॉलीवुड में वापसी की थी. हालांकि उनकी दूसरी पारी सफल नहीं रही थी. इसके कई साल बाद उन्होंने ओटीटी की तरफ रुख किया. उन्हें मेंटलहुड वेब सीरीज में देखा गया था.
तलाक के बाद बॉयफ्रेंड संग लिव में रहने लगी ये हीरोइन, हो गई प्रेग्नेंट लेकिन फिर भी नहीं रचाई शादी