Karisma Kapoor Opened Up About Jhanjharia Song: बॉलीवुड की लोलो भले ही फिल्मों में नज़र नही आती या यूं कहें उन्होंने शादी के बाद फिल्मों से दूरी बना ली. करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) के आज भी फैन उनको सोशल मीडिया पर फोलो करते है और आज भी करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) अपने फैंस के दिलों में राज करती है. करिश्मा कपूर ने 17 साल की उम्र में फिल्म ‘प्रेमक़ैदी’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. करिश्मा (Karisma) ने राजा हिन्दुस्तानी, जानवर, दिल तो पागल है, अनाड़ी, राज बाबू, हां मैंने भी प्यार किया है जैसे फिल्मों में जबरदस्त एक्टिंग की और लोगों के दिलों पर राज किया.


एक टीवी शो की शूटिंग के दौरान करिश्मा (Karisma) ने अपने से जुड़ा का एक राज़ शेयर किया था. उन्होंने बताया था की फिल्म कृष्णा के गाने 'झांझरिया' (jhanjharia) में करिश्मा कपूर ने शूटिंग के दौरान 30 बार ड्रेस बदली थी. आज भी फिल्म कृष्णा का एक गाना 'झांझरिया' हर शादी या पार्टियों में आपको सुनने के लिए मिल ही जाता है. ये फिल्म साल 1996 में आई थी, जिसमें करिश्मा कपूर और सुनील शेट्टी लीड रोल में थे. इस गाने में दोनों एक्टर्स ने शानदार परफॉर्मेंस दी थी.



ये भी पढ़ें:- Guess Who: बचपन की तस्वीर में 'तारक मेहता के उल्टा चश्मा' के इस किरदार को पहचाना क्या?


करिश्मा कपूर ने आगे बताया बताया कि हर आउटफिट के साथ अलग लुक और अलग मेकअप भी करना पड़ा था और गाने का हर एक स्टेप्स काफी मुश्किल था. ये गाना मेरे लाइफ में अब तक का सबसे यादगार गाना है. इस गाने को रेगिस्तान में 50 डिग्री सेंटीग्रेट की गर्मी में शूट किया गया था. फिलहाल करिश्मा कपूर अपनी पर्सनल लाइफ एंजॉय कर रही हैं. एक्ट्रेस ने अभी अपने किसी भी अपकमिंग प्रोजेक्ट के बारे में कोई घोषणा नहीं की है.


ये भी पढ़ें:- Deepika Padukone को इस फिल्म में जानबूझ कर पहनाए गए थे रिवीलिंग आउटफिट्स, कॉस्टूम डिजाइनर ने किया था खुलासा