Karisma Kapoor- Babita: करिश्मा कपूर 90 के दशक की टॉप एक्ट्रेस थीं. उन्होंने अपने करियर में कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दीं और अपनी दमदार एक्टिंग की वजह से लोगों के दिलों पर राज किया. हाल ही में एक इंटरव्यू में फेमस कोरियोग्राफर गणेश आचार्य ने गोविंदा के साथ आइकॉनिक सॉन्ग गोरिया चुरा ना में करिश्मा कपूर के काम करने पर बात की और चौंकाने वाला खुलासा भी किया.
बबीता ने करिश्मा को मुश्किल डांस स्टेप करने के लिए किया इंस्पायरपिंकविला को दिए इंटरव्यू में कोरियोग्राफर गणेश आचार्य ने बताया कि करिश्मा की मां बबीता कपूर ने गाने की शूटिंग के दौरान एक अहम भूमिका निभाई थी. उन्होंने कहा, "हां, हां, वो घुटने का मूवमेंट. इसमें बबीता जी का बड़ा हाथ था." उन्होंने बताया कि बबीता कपूर ने करिश्मा को एक डांस मूव करने के लिए इंस्पायर किया था जो शुरुआत में केवल गोविंदा के लिए था. उन्होंने कहा, "वह मोमेंट गोविंदा जी का सोलो माना जाता था, लेकिन बबीता जी ने इंटरफेयर करते हुए कहा, 'वह इसे अकेले क्यों कर रहे हैं?' मैंने समझाया, 'करिश्मा ने शॉर्ट्स पहना है, यह एक घुटने का मूवमेंट है.' उन्होंने जोर देकर कहा, 'वह यह करेगी. उसे दिखाओ, उससे यह कराओ.'' हालांकि दुर्भाग्य से, डांस मूव की वजह से करिश्मा को दर्दनाक चोट लग गई थी. जिससे सेट पर हर कोई परेशान हो गया था.
डांस स्टेप की वजह से छिल गए थे करिश्मा के घुटनेआचार्य ने बताया कि शूटिंग के दौरान उनके घुटने छिल गए थे, उन्होंने कहा, "मैं इतना डर गया था कि मैंने अपने असिस्टेंट को ये स्टेप दिखाने को कहा और बेचारी करिश्मा मना नहीं कर सकीं. उन्होंने वही शॉर्ट्स पहनकर ऐसा किया, और गाने के बाद, आप देख सकते हैं कि उनके घुटने छिल गए थे. गोविंदा जी ने अपने पैंट के नीचे घुटने के पैड लगाए थे, लेकिन करिश्मा के पास कोई सेफ्टी नहीं थी." उन्होंने आगे कहा, "यही कारण है कि करिश्मा कपूर आज वह हैं. उन्होंने अविश्वसनीय रूप से कड़ी मेहनत की और उनकी मां बबीता जी ने उनके और करीना दोनों के करियर में बहुत बड़ी भूमिका निभाई."
बता दें कि गोरिया चुरा ना मेरा जिया आज भी बॉलीवुड के सबसे आइकॉनिक गानों में से एक माना जाता है. ये गाना1995 की फिल्म कुली नंबर 1 का था, जिसमें करिश्मा कपूर और गोविंदा ने लीड रोल प्ले किया था.
ये भी पढ़ें:-‘नाम बदल सकते हैं वजूद नहीं’, प्रतीक ने हटाया पिता राजबब्बर का सरनेम तो भड़के सौतेले भाई आर्य बब्बर