Karisma Kapoor Ex Husband Sunjay Kapur Death: करिश्मा कपूर के पूर्व पति संजय कपूर ने 53 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. गुरुवार को यूके में पोलो खेलते समय अचानक उन्हें दिल का दौरा पड़ा और और उनकी ऑन द स्पॉट डेथ हो गई. वहीं उनकी तीन दिन पहले की एक एक्स पोस्ट वायरल हो रही है. जिसे देखने के बाद लग रहा है कि संजय कपूर को अपनी मौत का पहले ही आभास हो गया था.
संजय कपूर को तीन दिन पहले मौत का हो गया था आभास!करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड संजय कपूर ने अपनी मौत से तीन दिन पहले अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर मंडे मोटिवेशन- प्रोग्रेस के लिए बोल्ड ऑप्शन की जरूरत होती है,परफेक्ट कंडीशन की नहीं. इसके आगे उन्होंने पोस्ट में लिखा था,“ तुम्हारा टाइम धरती पर कम है….” उनकी इस पोस्ट को अब कुछ लोग उनकी मौत से जोड़ रहे हैं और कह रहे है कि संजय कपूर को तीन दिन पहले ही अपनी मौत का आभास हो चुका था.
संजय कपूर की आखिरी सोशल मीडिया पोस्ट भी हो रही वायरलअपने निधन की खबर आने से छह घंटे पहले, संजय ने अहमदाबाद से लंदन जा रही फ्लाइट दुर्घटना में जान गंवाने वालों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की थी. उनके आखिरी ट्वीट में लिखा था, "अहमदाबाद में एयर इंडिया की दुखद दुर्घटना की भयानक खबर. मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं प्रभावित सभी परिवारों के साथ हैं. इस मुश्किल घड़ी में उन्हें शक्ति मिले. "
करिश्मा और संजय साल 2014 में हो गए थे अलगसंजय और करिश्मा की शादी 2003 में हुई थी और उनके दो बच्चे हैं -बेटी समायरा और बेटा कियान. 2014 में दोनों अलग हो गए और 2016 में उनका तलाक फाइनल हो गया. 2017 में, संजय ने मॉडल प्रिया सचदेव से शादी की, जिनसे उनका एक बेटा अजारियस है, उन्होंने प्रिया की पिछली शादी से हुई बेटी सफीरा चटवाल की भी जिम्मेदारी उठाई.
ये भी पढ़ें:-करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड का निधन, आखिर संजय कपूर के साथ क्या हुआ था? कैसे हुई मौत?