नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री करिश्मा कपूर काफी लंबे समय से सिनेमा की चकाचौंध भरी दुनिया से हूर हैं, हालांकि बॉलीवुड पार्टियों में करिश्मा कपूर अक्सर अपने ग्लैमरस अंदाज़ से फैंस को हैरान करती रहती हैं. 40 की उम्र पार कर चुकी करिश्मा कपूर अब भी फैंस के बीच काफी लोकप्रीय हैं.


करिश्मा कपूर और सलमान खान की दोस्ती जगजाहिर है. दोनों सितारे कई फिल्मों में एक साथ काम भी कर चुके हैं. हाल ही में करिश्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 1999 में आई फिल्म 'बीवी नंबर 1' की कुछ खास तस्वीरें शेयर की हैं. इस फिल्म में करिश्मा और सलमान लीड रोल में नज़र आए थे.

ये भी पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा के 'भारत' छोड़ने पर कैटरीना ने कहा- मैं इस बात से अंजान थी कि मुझसे पहले किसे चुना गया था

करिश्मा ने फिल्म के पोस्टर के साथ साथ सेट की एक पुरानी तस्वीर भी शेयर की है, जिसमें करिश्मा और सलमान किसी जोक पर हंसते नज़र आ रहे हैं. तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "बीवी नंबर 1 को 20 साल हो गए. हाय हाय मिर्ची उफ उफ मिर्ची गाने के दौरान एक सलमान के साथ जोक शेयर किया (और कुछ सिक्रेट). यादें हमेशा के लिए."





आपको बता दें कि 1990 से सन् 2000 तक करिश्मा कपूर हिंदी सिनेमा की टॉप हिरोइनों में से एक थीं. रिपोर्ट्स की मानें तो वो इस दौरान सबसे ज्यादा फीस लेने वाली अभिनेत्रियों में से भी एक रहीं. उनकी ये फिल्म भी बड़ी हिट साबित हुई थी. फिल्म में अनिल कपूर और सुष्मिता सेन भी नज़र आए थे. इस फिल्म का निर्देशन डेविड धवन ने किया था.


ये भी पढ़ें:


बोल्ड अवतार में दिखीं अथिया शेट्टी, सोशल मीडिया पर हो रही है खूब चर्चा


काजोल की मां तनुजा की तबीयत बिगड़ी, लीलावती अस्पताल में एडमिट कराया गया


भाई सनी देओल के सांसद बनने से खुश हैं अभय, कहा- वो राजनीति में सही मंशा से आये हैं


आतंकवाद के खिलाफ जंग लड़ने वाले बिट्टा पर बायोपिक, नाम है 'जिंदा शहीद'


क्रिकेटर केएल राहुल से जुड़ रहा था नाम, अब सोनल चौहान ने कही ये बड़ी बात