राजा हिंदुस्तानी फिल्म (Raja Hindustani Movie) साल 1996 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म के डायलॉग्स से लेकर किरदारों तक ने फैंस का दिल जीत लिया था. उस दौर में ये फिल्म बहुत बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. फिल्म में करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) और आमिर खान (Aamir Khan) की केमिस्ट्री ने आग लगा दी थी. आमिर और करिश्मा (aamir And Karisma) के अलावा भी फिल्म में कई ऐसे किरदार थे जिन्होंने जान डाल दी थी. उन्हीं में से एक कैरेक्टर के बारे में आज हम बात कर रहे हैं. वो कोई और नहीं बल्कि कम्मो यानी कमल सिंह की भूमिका निभाने वाली नवनीत निशान (Navneet Nishan) हैं.


फिल्म में कम्मो की भूमिका में नजर आईं नवनीत निशान (Navneet Nishan Look) का लुक पहले से अब बहुत ज्यादा बदल चुका है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर को देख फैंस काफी हैरान दिखाई दे रहे हैं. नवनीत (Navneet Nishan Photo) की जो फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है उसमें उनका बेहद ही स्टाइलिश लुक देखने को मिल रहा है. इस तस्वीर को देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट में लिखा है- आपने तो सभी मॉडल्स को ही फेल कर दिया.






वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है- परम सुंदरी. मालूम हो नवनीत निशान (Navneet Nishan Career) ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत वारिस फिल्म से की थी. इसके बाद उन्हें कई फिल्मों में देखा गया. जैसे अकेले हम अकेले तुम, अचानक, प्यार कोई खेल नहीं, मेला, आपको पहले भी कहीं देखा है, रात गई बात गई. इसके अलावा वो टीवी शोज में भी नजर आ चुकी हैं. उन्होंने जस्सी जैसी कोई नहीं (Jassi Jaissi Koi Nahin) और हिटलर दीदी (Hitler Didi) जैसे शोज में काम किया है.


ये भी पढ़ें :- किस ही नहीं किस्सा भी है बेहद आइकॉनिक, भाग्यश्री से सुनिए फिल्म 'मैंने प्यार किया' के सबसे रोमांटिक सीन के पीछे की कहानी


ये भी पढ़ें :- उर्वशी रौतेला के गले पर लव बाइट का निशान था या कुछ और? इस बात पर भड़कीं एक्ट्रेस