Kareena Kapoor Wishes Soha Ali Khan On Her Birthday: सोहा अली खान बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं. जो भले ही कुछ फिल्मों में नजर आई हो, लेकिन अपने काम के जरिए उन्होंने लोगों का हमेशा दिल जीता है. आज यानि 4 अक्टूबर को एक्ट्रेस अपना 46वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. ऐसे में फैंस और फैमिली के अलावा अब भाभी करीना ने भी एक्ट्रेस को स्पेशल अंदाज में बर्थडे विश किया है.  

Continues below advertisement

सोहा के बर्थडे पर करीना ने यूं लुटाया प्यार

दरअसल करीना कपूर खान ने अपनी प्यारी छोटी ननद सोहा अली खान के लिए सोशल मीडिया पर एक खास वीडियो शेयर किया. ये वीडियो करीना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लगाया है. जिसमें उन्होंने सोहा के साथ कई सारी तस्वीरें शेयर की हैं. इन फोटोज में सोहा के अलावा सैफ अली खान, कुणाल खेमू, सारा अली खान, तैमूर, इब्राहिम अली खान भी नजर आ रहे हैं. ननद के लिए की गई करीना की ये पोस्ट अब खूब सुर्खियां भी बटोर रही है.  

Continues below advertisement

करीना ने लिखा ननद सोहा के लिए स्पेशल नोट

करीना ने इस वीडियो को शेयर करते हुए एक खास कैप्शन भी लिखा, उन्होंने लिखा कि,  "स्मार्ट,  केयरिंग, मजाकिया, वर्कआउट वाली, ग्लूटेन फ्री, चॉकलेट केक और सुंदर ननद को हैप्पी बर्थडे. आई लव यू.." वहीं सोहा ने भी करीना की इस पोस्ट पर कमेंट किया. एक्ट्रेस ने लिखा कि, ‘थैंक्यू सो मच..लव यू, जल्दी ही मिलते हैं...’

वहीं करीना के अलावा सोहा की बड़ी बहन ने भी उनको सोशल मीडिया के जरिए बर्थडे विश किया. सबा अली खान ने सोहा के बचपन की एक तस्वीर शेयर की और अपनी बहन को जन्मदिन की बधाई दी है.

सोहा ने इस फिल्म से किया था बॉलीवुड डेब्यू

बता दें कि सोहा अली खान ने शाहिद कपूर के साथ फिल्म ‘दिल मांगे मोर’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसके बाद एक्ट्रेस कई हिट फिल्मों में नजर आई. हालांकि वो अपने भाई और मां की तरह यहां ज्यादा फेम हासिल नहीं कर सकी. आज एक्ट्रेस कुणाल खेमू के साथ एक हैप्पी मैरिड लाइफ जी रही हैं. दोनोंकी एक बेटी भी है. जिसका नाम उन्होंने इनाया रखा है.  

ये भी पढ़ें -

माधुरी दीक्षित के साथ Kissing सीन करते समय बेकाबू हो गए था सुपरस्टार, एक करोड़ देकर बंद कराया था मुंह!