Laal Singh Chaddha Trailer Launch: आमिर खान (Aamir Khan) और करीना कपूर (Kareena Kapoor) की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' (Laal Singh Chaddha) का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है. लंबे समय बाद आमिर खान किसी फिल्म में नजर आएंगे. फिल्म की रिलीज के लिए अभी आपको थोड़ा इंतजार करना होगा लेकिन 'लाल सिंह चड्ढा' का ट्रेलर (Laal Singh Chaddha Trailer) कल यानी रविवार को रिलीज होने जा रहा है. आईपीएल फिनाले के दौरान आमिर खान फिल्म का ट्रेलर लॉन्च करेंगे. लेकिन करीना के फैंस के लिए निराशाजनक खबर है. इस ट्रेलर लॉन्च पर वो मौजूद नहीं रहेंगी जैसा कि इस वीडियो में सुनने को मिल रहा है. 

ट्रेलर लॉन्च पर नहीं पहुंचेंगी करीना कपूर:

'लाल सिंह चड्ढा' ट्रेलर रिलीज से पहले एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें क्रिकेटर हरभजन सिंह और इरफान खान 'लाल सिंह चड्डा' का ट्रेलर दिखाने के लिए आमिर खान से जिद्द करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं जैसे ही आमिर ट्रेलर दिखाने ही जाते हैं कि करीना का वीडियो कॉल आ जाता है. भज्जी और इरफान दोनों ही ट्रेलर छोड़ करीना से बात करने के लिए उत्साहित हो जाते हैं. इस वीडियो में करीना ये बता रही हैं कि वो इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं. तो वीडियो सुनने के बाद ये तो साफ हो गया है की करीना ट्रेलर लॉन्च पर नहीं पहुंच पाएंगी. 

 

आईपीएल फिनाले के दौरान लॉन्च होगा 'लाल सिंह चड्ढा' का ट्रेलर:

29 मई 2022 रविवार के दिन आईपीएल फिनाले के दौरान आमिर खान 'लाल सिंह चड्ढा' का ट्रेलर लॉन्च करेंगे. बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट बेहद चुनिंदा फिल्मे करते हैं और यही वजह है कि उनके फैंस को उनकी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार रहता है. बता दें कुछ दिन पहले फिल्म का गाना 'मैं की करां' रिलीज हुआ था. 

'लाल सिंह चड्ढा' (Laal Singh Chaddha) कॉमेडी-ड्रामा फिल्म है जिसे अद्वैत चंदन डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म का निर्माण आमिर खान (Aamir Khan) प्रोडक्शंस ने किया है. ये फिल्म 1994 की अमेरिकी फिल्म फॉरेस्ट गंप से प्रेरित, जो खुद विंस्टन ग्रूम के 1986 के इसी नाम के उपन्यास पर आधारित है. फिल्म में आमिर खान, करीना कपूर (Karena Kapoor) के अलावा नागा चैतन्य नजर आएंगे जो इस फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू कर रहे हैं. 11 अगस्त 2022 को फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

 ये भी पढ़ें: 

Mumbai Cruise Drugs Case: आर्यन खान की गिरफ़्तारी वसूली के लिए की गई या महज़ पब्लिसिटी? NCB चार्जशीट की पूरी कहानी

Shah Rukh Khan: अचानक गायब हुई शाहरुख खान के घर मन्नत पर लगी 25 लाख की नेम प्लेट, जानिए क्या है मामला