Kangana Ranaut Was Not First Choice For Queen: कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को 'बॉलीवुड का क्वीन' कहा जाता है. बिना किसी गॉडफादर और एक्टिंग के दम पर उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी खास जगह बनाई है. आज से ठीक 9 साल पहले एक फिल्म आई थी, जिसने कंगना रनौत को सुपरस्टार बना दिया था. इस मूवी का नाम है 'क्वीन' (Queen). लेकिन क्या आपको पता है कि इस फिल्म के लिए पहली पसंद कंगना नहीं बल्कि दूसरी एक्ट्रेस थीं.

कंगना रनौत नहीं करीना कपूर बनती 'क्वीन'कंगना रनौत ने फिल्म 'क्वीन' (2014) में अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीत लिया था. बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म सफल साबित हुई. मेकर्स इस मूवी को करीना कपूर के साथ बनाना चाहते थे, लेकिन उन्होंने ऑफर को ठुकरा दिया. इसके बाद ये फिल्म कंगना रनौत के खाते में चली गई और उन्होंने फिल्म में अपने किरदार के साथ पूरा न्याय किया था.

करीना कपूर ने रिजेक्ट कर दिया था ऑफरविकास बहल के निर्देशन में बनी फिल्म 'क्वीन' के लिए अगर करीना कपूर ने अपनी हामी भर दी होती, तो आज वह बॉलीवुड की क्वीन कहलाती. कुछ समय पहले मिड-डे के साथ इंटरव्यू के दौरान करीना कपूर ने बताया, 'मुझे क्वीन ऑफर हुई थी, लेकिन मैंने मूवी का हिस्सा बनने से मना कर दिया था.' हालांकि करीना कपूर के लिए ये कोई नई बात नहीं है, इससे पहले भी उन्होंने कई फिल्मों को रिजेक्ट किया है. 'जब वी मेट' (2007) से पहले करीना कपूर ने लगभग डेढ़ साल का ब्रेक लिया था क्योंकि वह स्क्रीन पर कोई स्ट्रॉन्ग कैरेक्टर निभाना चाहती थीं.

23 करोड़ बजट कमाई 95 करोड़बता दें कि 'क्वीन' (Queen) फिल्म में कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने रानी मेहरा का रोल निभाया था. वहीं, राजकुमार राव और लीसा हेडन जैसे सितारे भी इस फिल्म का हिस्सा थे. ये मूवी बहुत कम बजट में बनी थी. इसे बनाने के लिए मेकर्स ने महज 23 करोड़ रुपये खर्च किए थे. बॉलीवुड हंगामा के अनुसार, कंगना रनौत की क्वीन ने बॉक्स ऑफिस पर टोटल कलेक्शन 95 करोड़ रुपये किया था. वहीं, भारत में इसका बिजनेस 61 करोड़ रुपये का रहा है.

यह भी पढ़ें- 12वीं फेल रैपर जिसने किया हेल्पर का काम, करण जौहर से हुआ रिजेक्ट, एक वीडियो ने बना दिया स्टार