बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर ने इंडस्ट्री में अपने टैलेंट से अपनी पहचान बनाई. वहीं आलिया भट्ट भी अपनी क्यूटनेस और एक्टिंग स्किल्स से फैंस के दिलों पर राज करती हैं. दोनों हसीनाओं का ताल्लुक कपूर फैमिली से है. जहां करीना रणधीर कपूर की बेटी हैं तो वहीं आलिया दिवंगत एक्टर ऋषि कपूर की इकलौती बहू हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं करीना और आलिया में किसके पास ज्यादा दौलत है?

Continues below advertisement

  • करीना कपूर ने 2000 की फिल्म 'रिफ्यूजी' से बॉलीवुड डेब्यू किया था. फिल्म में उनके साथ अभिषेक बच्चन नजर आए थे.
  • एक्ट्रेस ने अपने 25 सालों के फिल्मी करियर में 'जब वी मेट', 'कभी खुशी कभी गम', 'ऐतराज' और 'अंग्रेजी मीडियम' जैसी हिट फिल्में दीं.
  • करीना कपूर अब 45 साल की हो चुकी हैं और अब भी लगातार फिल्मों में एक्टिव हैं. 

करीना कपूर की नेटवर्थ कितनी है?

Continues below advertisement

  • टाइम्स ऑफ इंडिया की मानें तो एक्ट्रेस अपनी एक फिल्म के लिए 10 से 12 करोड़ रुपए की फीस लेती हैं.
  • करीना ब्रांड एंडोर्समेंट्स से भी अच्छी कमाई करती हैं और उन्होंने रियल इस्टेट में भी इन्वेस्टमेंट की हुई है.
  • टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक करीना कपूर की टोटल नेटवर्थ 485 करोड़ रुपए है.

आलिया भट्ट की नेटवर्थ कितनी है?

  • आलिया भट्ट ने साल 2012 की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से बॉलीवुड में कदम रखा था.
  • एक्ट्रेस ने 'राजी', 'गली बॉय', 'गंगूबाई काठियावाड़ी', और 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' जैसी शानदार फिल्में कीं.
  • आलिया को फिल्म इंडस्ट्री में अब 13 साल हो चुके हैं और हर साल पर्दे पर उनकी फिल्में रिलीज हो रही हैं.
  • अपनी एक फिल्म के लिए एक्ट्रेस अपनी ननद करीना से भी ज्यादा फीस चार्ज करती हैं.
  • टाइम्स ऑफ इंडिया की मानें तो आलिया अपनी एक फिल्म के लिए 15 करोड़ रुपए फीस लेती हैं.
  • उनकी टोटल नेटवर्थ की बात करें तो वो 550 करोड़ की संपत्ति की मालकिन हैं.

इस हिसाब से आलिया भट्ट दौलत के मामले में करीना कपूर से ज्यादा अमीर हैं.