Kareena Kapoor Date Rahul Gandhi: बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान जहां इसन दिनों अपनी खूबसूरती, फिटनेस और अदाओं को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. वहीं शादी से पहले वो अपनी लव लाइफ को लेकर भी काफी लाइमलाइट बटोर चुकी हैं. करीना कपूर का एक काफी पुराना इंटरव्यू वीडियो सामने आया है जिसे देखकर उनके अभिनेता पति सैफ अली खान को भी थोड़ा बुरा लग सकता है. सैफ ही नहीं हर कोई इसे सुनकर चौंक रहा है. लेकिन करीना ने जिस कॉन्फीडेंस से ये बात कही जो वाकई तारीफ के काबिल है. दरअसल, करीना ने खुद बताया था कि वो राहुल गांधी को डेट करना चाहती हैं.
करीना का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो राहुल गांधी के साथ डेट पर जाने की बात कहते हुए दिख रही हैं. करीना ने कई साल पहले सिमी ग्रेवाल के हिट शो Rendezvous with Simi Garewal में एक सवाल के जवाब में कहा था कि वह राहुल गांधी के साथ डेट पर जाना पसंद करेंगी.
इस इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि उन्हें लगता है कि राहुल काफी दिलचस्प इंसान होंगे. करीना ने आगे कहा था कि वह हमेशा इस बारे में सोचती हैं कि दोनों के बीच किस तरह की बातें होंगी. चूंकि वह खुद फ़िल्मी खानदान से हैं और राहुल एक बड़े राजनीतिक परिवार से. सो, उन्हें लगता था कि दोनों के बीच काफी अच्छी बातें और चर्चा हो सकती है.
यहा देखिए करीना का वीडियो:
हालांकि बाद में करीना अपने इस बयान से पलट गई थीं. साल 2009 में करीना के ये कहते हुए कन्नी काट ली थी कि वो बहुत पुरानी बात है. मैंने ऐसा इसलिए कहा था क्योंकि हम दोनों के सरनेम मशहूर हैं. मैं किसी दिन उनकी मेजबानी करना चाहूंगी. उन्हें प्रधानमंत्री के तौर पर देखना चाहूंगी, लेकिन निश्चित तौर पर मैं उन्हें ‘डेट’ नहीं करना चाहती.
बता दें कि करीना का ये इंटरव्यू काफी पुराना है. सैफ संग शादी को दूर उस वक्त करीना की लाइफ में शाहिद कपूर भी नहीं थे. हालांकि इसे देखने के बाद एक बार को सैफ अली खान भी हैरान जरूर हो जाएंगे. ऐसे में अब ये देखना दिलचस्प होगा कि सैफ और राहुल गांधी इस पर क्या प्रतिक्रिया देते हैं. वर्क फ्रंट की बात करें तो करीना कपूर ख़ान अपने रेडियो शो में व्यस्त हैं और साथ ही गुड न्यूज की शूटिंग कर रही हैं.