मुम्बई : करीना कपूर खान ने आज अपनी दोस्त और डाइटीशियन ऋुजुता दिवेकर की किताब 'प्रेग्नेंसी नोट्स' का लॉन्च मुम्बई के ब्रांद्रा स्थित एक बुकस्टोर में किया. इस मौके पर अपने पति सैफ अली खान की पहली पत्नी अमृता सिंह से हुई बेटी सारा अली खान (जो जल्द ही फिल्म 'केदारनाथ' से एक्टिंग डेब्यू करने जा रही है) को टिप्स देने के बारे में जब करीना से सवाल किया गया, तो करीना ने पहले तो कहा, ''मैं उसकी टीचर थोड़े ना हूं. फिर कहा, ''मुझे पूरा यकीन है कि वो एक बेहद टैलेंटेड लड़की साबित होगी. सारा दिखती भी बहुत ही खूबसूरत है. इतना ही नहीं, मुझे पूरा यकीन है कि वो अपनी खूबसूरती और टैलेंट के बल पर बॉलीवुड की एक बेहद कामयाब हीरोइन साबित होगी,'' जल्द पहली बार मां बनने जा रही अपनी ननद सोहा अली खान को टिप्स के दूसरे सवाल पर करीना ने कहा कि सबसे पहले वो सोहा को ये किताब गिफ्ट करेंगी, जिससे उन्हें काफी मदद मिलेगी. करीना ने आगे कहा, ''मेरे हिसाब से वो खुद ही काफी फिट हैं और वो अपनी प्रेग्नेंसी को बड़ी ही खूबसूरत से कैरी कर रही हैं.'' अक्सर फिल्म सितारे अपने छोटे बच्चों को मीडिया के सामने लाने और उनकी तस्वीरें खिंचवाने में झिझकते हैं और इसके लिए उनके बड़े होने का इंतजार करते हैं, मगर करीना और सैफ अली के बेटे तैमूर का मामला जरा अलग है. इसी से जुड़ा अगला सवाल जब करीना से पूछा गया, तो करीना ने फौरन कहा, ''आज का कल्चर काफी बदल गया है. लोग कहीं भी बाहर जाते हैं, तो बेझिझक तस्वीरें खिंचवाते हैं... तैमूर भी एक नॉर्मल बच्चा है और वो भी बाकियों की तरह है. ऐसे में हम सब उसके साथ ऐसा व्यवहार क्यों करें कि वो नॉर्मल नहीं है? उसके माता-पिता भी नॉर्मल हैं और भविष्य में उसके दोस्त भी ऐसे ही होंगे... तस्वीरें खिंचवाने की बात बहुत ही सामान्य है... और मेरे लिए तैमूर सबसे अलग और खास बच्चों में से है.''
सारा अली खान बेहद कामयाब हीरोइन साबित होगी : करीना कपूर
रवि जैन, एबीपी न्यूज़ | 15 Jul 2017 11:36 PM (IST)