बॉलीवुड एक्ट्रेस एक बार फिर इंस्टाग्राम पर अपने फैंस के लिए फोटो शेयर की है. ये फोटो नई नहीं है बल्कि कुछ पुरानी है जो उनके और सैफ  के दोस्त के जन्मदिन के मौके पर खींची गई थी. इन फोटो में उनके पति सैफ अली खान, बेटे तैमूर अली खान भी हैं जो दोस्त का जन्मदिन सेलीब्रेट कर रहे हैं. करीना ने बाप-बेटे की तस्वीरों का कोलाज शेयर की है. फोटो में सलीम सिद्दकी भी दिख रहे हैं जो संभवतः सैफ के दोस्त हैं. इस फोटो कोलाज के पहले हाफ में तैमूर अली खान सलीम सिद्दकी का हाथ पकड़े हुए हैं. फोटो में तैमूर लकड़ी की बैंच पर सलीम का हाथ  थामे हुए हैं. 

पिछले साल बर्थडे की तस्वीरएक दूसरी फोटो में मासूम तैमूर अपनी मां की गोद में हैं. वह गोद में फोटो खिंचवाते हुए शर्मा रहे हैं. दूसरी करीना और सैफ दोस्त के साथ फोटो खिंचवाने में मशगूल हैं. करीना कपूर ने इस फोटो के कैप्शन में लिखा है, हैप्पी बर्थडे सैली, यह समय फिर वापस आएगा. आपके लिए प्यार भरा दिन हो. फोटो से यह जाहिर हो रहा है कि एक साल पहले सैली के जन्मदिन पर सैफ और करीना बेटे के साथ उनके घर गए थे या कहीं एक साथ बर्थडे को विश किया था. इसकी कई यादगार तस्वीरें खींची गई. इन्हीं तस्वीरों में से कोलाज बनाकर करीना ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया और अपने दोस्त सैली को बर्थडे विश किया. 

प्रियंका को जन्मदिन विश किया थाहाल ही करीना कपूर ने प्रियंका चोपड़ा जोंस को बर्थडे विश किया था. करीना ने प्रियंका की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा था, हैप्पी बर्थडे प्रियंका,इसी तरह सभी हदें पार करती रहो. ढेर सारा प्यार. करीना अक्सर अपने फैंस को अपना ठिकाना बताती रहती है और इन ठिकानों से फोटो शेयर करती रहती है. शनिवार को भी उन्होंने अपने वर्क आउट का वीडियो फैंस के साथ शेयर की है.

ये भी पढ़ें 

OMG: पति के निधन के एक दिन बाद ही सेट पर पहुंच गई थी ये हीरोइन, जानिए कौन हैं ये

तलाक के बाद इस बिजनेसमैन के साथ रिलेशनशिप में हैं मिनिषा लांबा, खुद किया कंफर्म