Kareena Kapoor Khan-Karishma kapoor Pics: करीना कपूर खान और सैफ अली खान ने इस साल स्विट्जरलैंड के गस्ताद में न्यू ईयर का वेलकम किया. इस कपल ने अपने दोनों बच्चों तैमूर और जेह अली खान के साथ क्रिसमस और न्यू ईयर का खूब जश्न मनाया. बर्फ से ढके स्विस पहाड़ों और खूबसूरत सनसैट के बीच पटौदी फैमिली एंजॉय करती नजर आईं. इन सबके बीच बेबो अपनी फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम की तस्वीरें भी फैंस के लिए अपने इंस्टा पर शेयर करती रही. अब उन्होंने न्यू ईयर ईव के लिए अपने लुक की ग्लैमरस तस्वीरें शेयर की हैं.

करीना ने न्यू ईयर लुक की तस्वीरें की शेयरअपने न्यू ईयर लुक पर करीना ने ग्रीन कलर का सीक्वेंस वाला हाई-स्लिट गाउन कैरी किया था और बालों का बन बनाया था. इस लुक में करीना ड्रॉप-डेड गॉर्जियस लग रही थीं. अपनी तस्वीरों को पोस्ट करते हुए करीना ने कैप्शन में लिखा, "2023 मैं तुम्हारे लिए तैयार हूं... कल रात के बारे में"

 

तैमूर की तस्वीर ने खींचा सारा ध्यानहालांकि करीना की स्टनिंग तस्वीरों के बीच तैमूर ने सारा अटेंशन बटोर लिया. करीना द्वारा शेयर की गई तस्वीर में तैमूर न्यू ईयर 2023 के वेलकम मूड के लिए एकदम राइट वाइब दे रहे हैं.

करिश्मा कपूर ने ब्लैक कट-आउट मोनोकिनी में शेयर की तस्वीरइस बीच, करिश्मा कपूर ने ब्लैक कट-आउट मोनोकिनी में 'बाय द पूल' सेल्फी के साथ न्यू ईयर का वेलकम किया. उन्होंने तस्वीरें पोस्ट करने के साथ लिखा, "ट्रस्ट द मैजिक ऑफ न्यू बिग्निंग्स, सभी को नया साल मुबारक हो #2023 #हैप्पी न्यू ईयर."

करीना कपूर और करिश्मा कपूर वर्क फ्रंटवर्क फ्रंट की बात करें तो साल  2023 करीना के लिए काफी उम्मीदों से भरा लग रहा है. उनकी 'द डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स' और हंसल मेहता की फिल्म भी रिलीज होने के लिए तैयार हैं. इस बीच, वह जल्द कृति सेनन और तब्बू के साथ 'द क्रू' की शूटिंग शुरू करेंगी. वहीं  करिश्मा जल्द 'ब्राउन' नाम के एक ओटीटी प्रोजेक्ट में नजर आएंगीं.

यह भी पढ़ें- Vijay Rashmika Affair Rumors: नए साल पर रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा ने शेयर की तस्वीरें