Kareena Kapoor On Parenting: करीना कपूर और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) अपनी फिल्मों से ज्यादा पर्सनल लाइफ के कारण चर्चा में बने रहते हैं. इसकी सबसे बड़ी वजह उनके दोनों बेटे तैमूर और जेह (Taimoor and Jeh) हैं. करीना अक्सर दोनों की तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं. करीना कहती हैं कि दोनों बहुत शरारती हैं. हालांकि तैमूर अपनी उम्र से ज्यादा समझदार है. वह समझता है कि उनके माता-पिता प्रोफेशनल हैं और सारा दिन उसके साथ नहीं रह सकते हैं.
तैमूर 7 महीने का था तब से काम कर रही हैं करीना
न्यूज18 से बातचीत के दौरान करीना कपूर खान (Kareena kapoor khan) ने बताया, "वह चाहती हैं कि उनके दोनों बेटे समझें कि एक बेहतर लाइफस्टाइल के लिए उनके माता -पिता काम कर रहे हैं और हमेशा उनके साथ नहीं रह सकते हैं."
करीना आगे कहती हैं कि वह तब से काम कर रही हैं जब तैमूर 7 महीने का था. तो बस मैं उन्हें समझाने की कोशिश करती हूं कि कुछ दिन मुझे बाहर जाना पड़ सकता है तो अगले दिन पापा को. करीना कहती हैं कि ये चीज उन दोनों को समझना पड़ेगा. तैमूर और जेह को यही समझ कर बड़ा होना है कि एक बेहतर लाइफस्टाइल के लिए उनके माता पिता को काम करते हैं.
पिता सैफ की तरह बनना चाहता है तैमूर
साथ ही करीना अपने बेटों को ऐसा संस्कार देना चाहती हैं जिससे वो समझें कि एक औरत काम भी कर सकती है. बातचीत के दौरान करीना खुलासा भी करती हैं कि तैमूर अपने पिता सैफ से ज्यादा करीब है. बाप-बेटे दोनों अक्सर अच्छा सिनेमा देख कर समय बिताते हैं और तैमूर अपने पिता सैफ की तरह बनना चाहता है. हालांकि ये सब देखकर करीना को लगता है कि लड़के उनके खिलाफ गैंग बना रहे हैं.
काफ़ी समझदार है तैमूर
साथ ही करीना को ये भी लगता है कि तैमूर काफी समझदार और अपनी उम्र से बड़ा है. उसके पास कलात्मक कौशल है. वह सारा दिन चीजें ड्रा करने में निकाल देता है जो वो अपने चारों तरफ देखता है. बता दें करीना के दोनो बेटे तैमूर और जेह सोशल मीडिया पर हैं. हाल ही में करीना और सैफ ने अपने बिजी शेड्यूल से वक्त निकाला और बच्चों के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड किया.
यह भी पढ़ें-
Mom To Be Bipasha Basu को इस रोमांटिक अंदाज में गले लगाते दिखे Karan, सामने आई ये खूबसूरत तस्वीर
इन शर्तों की वजह से टूटा था Sanjeev Kumar से हेमा मालिनी का रिश्ता, खुद बताई थी चौंकाने वाली बात!