Kareena Kapoor On Family Favourite Dish: बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर फैंस से अपनी तस्वीरों के साथ अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी बातें भी शेयर करती रहती हैं. वे कई इंटरव्यू के दौरान अपने परिवार को लेकर भी कई खुलासे करती हैं.


हाल ही में एक इंटरव्यू को दौरान एक्ट्रेस ने अपनी फैमिली के खाने के लिए प्यार के बारे में बात की. ये इंटरव्यू उनके पति और बच्चों के साथ वेकेशन पर जाने से पहले शूट रिकॉर्ड किया गया था. मंगलवार को टेलीकास्ट हुए इटरव्यू में करीना बताती नजर आती हैं की कपूर फैमिली के लिए क्या जरूरी है फिल्में या खाना. वे कपूर फैमिली की उस फेवरेट डिश का खुलासा भी करती हैं जिसका  लुत्फ उठाने के लिए पूरा परिवार 'एकजुट' होता है.


बता दें कि करीना ने इस साल क्रिसमस लंदन में सैफ और अपने  दोनों बच्चों के साथ सेलिब्रेट किया. फिलहाल चारों अब गस्ताद में है, जहां वे न्यू ईयर सेलिब्रेट करेंगे. वहीं फूडी करीना जो अक्सर अपनी मिल्स के वीडियो शेयर करती रहती हैं ने हाल ही में ब्रूट इंडिया को दिए एक इंटरव्यू के दौरान अपनी फैमिली के गेट-टू-गेदर और खाने के लिए प्यार के बारे में बात की थी.


कपूर फैमिली किस एक डिश को करते हैं बेहद पसंद


इंटरव्यू के दौरान यह पूछे जाने पर कि कपूर परिवार के लिए 'फूड या एक्टिंग' क्या ज्यादा जरूरी है? इस पर करीना कपूर ने कहा, "इसका जवाब देना रियली बहुत मुश्किल है क्योंकि दोनों चीजों के लिए प्यार और जुनून है परिवार के लिए इन दोनों के लिए ही सबसे ज्यादा प्रायोरिटी भी हैं." "फूड भी एक बड़ा डिसकशन है.” वहीं करीना ने उस डिश के बारे में भी बात की जिसने फैमिली को यूनाइट किया. करीना कहती हैं, "मुझे लगता है कि यह होना ही चाहिए... एक बड़ी डिश जिसे हम सभी जब भी मिलते हैं खाना पसंद करते हैं, वह है पाया... यह एक ग्रेवी, एक करी की तरह है."


इतालवी परिवारों की तरह है कपूर फैमिली


कपूर परिवार की गैदरिंग्स के बारे में पूछे जाने पर, करीना ने कहा, "जब भी हम सभी एक साथ होते हैं, तो मुझे लगता है कि हम सभी की आवाज बहुत तेज होती है. मुझे लगता है कि कभी-कभी हम बात भी नहीं कर रहे होते हैं. अगर कोई हमें सुनेगा तो उसे ऐसा लगेगा कि 'क्या वे फाइट कर रहे हैं'?' क्योंकि यह उन बड़े इतालवी परिवारों की तरह होगा कि सब चिल्ला रहे हैं. आप समझ भी नहीं पाएंगे कुछ और यही कहेंगे 'क्या, क्या, क्या?' यह सचमुच ऐसा ही है वास्तव में, हम मजे कर रहे होते हैं.''



करीना कपूर वर्क फ्रंट
वर्क फ्रंट की बात करें तो करीना कपूर को आखिरी बार आमिर खान-स्टारर लाल सिंह चड्ढा में देखा गया था. अगस्त में रिलीज हुई यह फिल्म टॉम हैंक्स स्टारर ऑस्कर विजेता हॉलीवुड फिल्म फॉरेस्ट गंप (1994) की ऑफिशियल हिंदी रीमेक है. वहीं करीना के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में हंसल मेहता की फिल्म, और सुजॉय घोष की जापानी उपन्यास ‘द डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स’ की रीमेक शामिल है. उनके पास तब्बू और कृति सेनन के साथ एक रिया कपूर की फिल्म, ‘द क्रू’ भी पाइपलाइन में है.


ये भी पढ़ें:-Arijit Singh Concert: सुरक्षा या राजनीति...क्यों कैसिल हुआ अरिजीत सिंह का कॉन्सर्ट? बीजेपी ने लगाया ममता सरकार पर ये आरोप