Christamas 2021 Celebration: हाल ही में निर्माता और निर्देशक करण जौहर (Karan Johar) के बांद्रा स्थित घर पर हुई एक डिनर पार्टी में शामिल हुईं करीना कपूर (Kareena Kapoor) कोरोना से संक्रमित हो गई थीं. इसके बाद अपने ही घर में क्वारंटीन रहने के बाद आज क्रिसमस (Christmas) के खास मौके पर पहली बार करीना कपूर सार्वजनिक तौर पर नजर आईं.
हर साल पूरा कपूर परिवार क्रिसमस के खास मौके पर दिवंगत अभिनेता शशि कपूर (Shashi Kapoor) के बेटे कुणाल कपूर (Kunal Kapoor) के जुहू स्थित घर पर क्रिसमस ब्रंच में शामिल होता है. ऐसे में कोरोना निगेटिव (Kareena Kapoor Corona) होने के बाद करीना कपूर अपने अभिनेता पति सैफ अली खान (Saif Ali Khan), अपने दोनों बच्चों - तैमूर (Taimur) और जेह (Jeh) के साथ कपूर परिवार के गेट-टुगेदर में पहुंचीं. इस मौके पर करीना और सैफ दोनों ने मास्क लगा रखा था, मगर मास्क उतारकर भी दोनों ने मीडिया के लिए पोज किया.
इस क्रिसमस ब्रंच में अभिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की पोती और श्वेता बच्चन (Shweta Bachchan ) की बेटी नव्या नवेली (Navya Naveli) अपने भाई अगस्त्य के साथ शामिल हुईं. आदर जैन (Aadar Jain) अपनी गर्लफ्रेंड और अभिनेत्री तारा सुतारिया (Tara Sutaria) के साथ दिखाई दिये तो वहीं करीश्मा कपूर (Karishma kapoor) अपनी मां बबिता और बेटी के साथ पहुंची थीं. इसके अलावा भी कपूर परिवार के कई और लोग इस क्रिसमस ब्रंच में शामिल हुए.
उल्लेखनीय है कि हर साल रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और नीतू कपूर (Neetu Kapoor) भी दिवंगत ऋृषी कपूर के साथ इस पार्टी में शामिल होते रहे हैं. मगर इस साल रणबीर कपूर अपनी गर्लफ्रेंड आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के पिता महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) और मां सोनी राजदान के घर पर शुक्रवार की रात को रखी गई क्रिसमस डिनर पार्टी में शामिल हुए और आज कपूर परिवार के क्रिसमस ब्रंच में शामिल नहीं हुए.