Kunal Khemu hilarious caption on Instagram Post: कुनाल खेमू (Kunal Khemu) के सेंस ऑफ ह्यूमर से तो आप अच्छी तरह वाकिफ होंगे. कॉमेडी फिल्मो में उनकी कॉमेडी टाइमिंग का जवाब नहीं है और ये हुनर वो असल जिंदगी में भी खूब आजमाते हैं. कुनाल खेमू (Kunal Khemu) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अक्सर वो अपनी तस्वीरें और फनी वीडियो में शेयर करते हैं. उनकी वीडियो या तस्वीरें जितनी मजेदार होती हैं उससे भी ज्यादा मजेदार होता है उनका कैप्शन. इस बार तो उनके कैप्शन की फैन करीना कपूर (Kareena Kapoor) भी हो गई हैं. 

Continues below advertisement

नए साल के पहले दिन कुणाल खेमू (Kunal Khemu) ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें वो पत्नी सोहा अली खान (Soha Ali Khan) के साथ नजर आ रहे हैं. इस खास तस्वीर का कैप्शन भी कुनाल खेमू (Kunal Khemu) ने खास ही दिया है. इन रोमांटिक तस्वीरों को शेयर करते हुए कुनाल खेमू ने लिखा – पति, पत्नी और पंखा. दरअसल, इन तस्वीरों में सोहा और कुनाल खेमू के साथ पंखा भी नजर आ रहा है और कुणाल ने कैप्शन में उस पंखे को शामिल कर इस तस्वीर को हमेशा के लिए यादगार बना दिया. 

वहीं करीना कपूर (Kareena Kapoor) भी कुणाल के इस टैलेंट की फैन हो गई हैं. उन्होंने भी इन तस्वीरों पर कमेंट कर कुणाल की जमकर तारीफ की है. करीना कपूर ने इस तस्वीर पर लिखा – ‘कुणाल आपने अपना कैप्शन गेम बढ़ा दिया है.’ वहीं सिर्फ करीना ही नहीं बल्कि फैंस भी कुणाल की इन तस्वीरों पर मजेदार कमेंट कर रहे हैं.  

साथ मनाया था नया सालआपको बता दें कि करीना कपूर और सैफ अली खान ने इस बार नया साल कुणाल खेमू और सोहा अली खान के साथ ही मनाया था जिसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर छाई थीं. सभी ने एक साथ मिलकर घर में साथ डिनर किया और 2022 का स्वागत किया था.

Saif Ali Khan-Amrita Singh का तलाक का फैसला क्यों था सही, बेटी Sara Ali Khan ने बताई वजह