बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) के सिर से वैकेशन का खुमार अभी भी उतरा नहीं है. हाल ही में उन्होंने फैमिली वैकेशन की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. इन तस्वीरों में करीना नहीं बल्कि उनके पति औऱ एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के साथ तैमूर (Taimur) अली खान नजर आ रहे हैं.करीना ने ये तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं. जिसमें पिता और बेटे की बहुत ही क्यूट बॉन्डिंग नजर आ रही हैं.


करीना ने शेयर की सैफ-तैमूर की फोटो


करीना की इंस्टाग्राम पर शेयर की गई इन तस्वीरों के कैप्शन में उन्होंने लिखा कि, वन्स अपॉन ए टाइम ऑन अ आइलैंड. फोटो में सैफ ब्लैक शर्ट पहने स्विमिंग ट्रंक में खड़े नजर आ रहे हैं. और उनके साथ ही तैमूर भी नजर आ रहा हैं.दोनों की ये तस्वीर फैन्स का खासा पसंद आ रही हैं.




हैट पहने करीना ने शेयर की थी फोटो


वहीं इससे पहले गुरुवार को, करीना ने सोशल मीडिया पर फैन्स के साथ अपने वैकेशन की और भी तस्वीरें शेयर की थीं. इन तस्वीरों को करीना ने अपनी स्टोरी पर शेयर किया था. जिसमें वो एक बड़ी स्ट्रॉ टोपी पहने हुए नजर आई थीं. इसपर उन्होंने लिखा - "हू डाट"






लाल सिंह चड्ढा में नजर आएंगी करीना


बता दें कि करीना बहुत जल्द फिल्म लाल सिंह चड्ढा में नजर आएंगी. इसमें उनके साथ आमिर खान भी हैं. जिनके साथ करीना ने 3 इडियट्स और तलाश में काम किया है. इनके अलावा फिल्म में एक्ट्रेस मोना सिंह भी नजर आ वाली हैं.



इस फिल्म की हिंदी रीमेक है फिल्म


अतुल कुलकर्णी की लिखा हुई और और अद्वैत चंदन द्वारा निर्देशित लाल सिंह चड्ढा रॉबर्ट ज़ेमेकिस की ऑस्कर पुरस्कार विनर 1994 की फ़िल्म फ़ॉरेस्ट गम्प की हिंदी रीमेक है, जिसमें हॉलीवुड स्टार टॉम हैंक्स मुख्य भूमिका में थे.


ये भी पढ़ें-


Amrita Singh से Breakup के बाद Ravi Shastri ने की Ritu से शादी, 22 साल बाद लिया तलाक


महज 30 साल की उम्र में भाई Tiger Shroff की इस उपलब्धि पर बेहद खुश है Krishna Shroff, लिखा- मुझे उस पर गर्व है