बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर ने एक कूकिंग शो के एक प्रमोशनल वीडियो में बताया कि वह बॉलीवुड इंडस्ट्री के अपने दोस्तों सलमान खान, शाहरुख खान, करण जौहर और अन्य लोगों के लिए कौन-कौन सा फूड बनाना चाहती हैं. उन्होंने ये भी की वह करण के लिए कुछ नहीं बनाएंगी क्योंकि वह हमेशा डाइट पर रहे हैं जबकि वह अपने छोटे बेटे के लिए सिर्फ दूध बचाकर रखेंगी. 


करीना कपूर ने कहा कि वह अपनी पति और एक्टर सैफ अली खान के लिए रोस्ट चिकलन और रोस्ट आलू बनाना पसंद करेंगी. करीना ने भी बताया कि वह बहन करिश्मा कपूर के लिए 'मटन बिरयानी' पसंद करेंगी. इसके अलावा उन्होंने शाहरुखान के लिए कहा,"मुझे नहीं लगता कि शाहरुख तंदूरी चिकन के अलावा कुछ और खाएंगे इसलिए मैं सीखूंगी कि तंदूरी चिकन कैसे बनाते हैं."


तैमूर को पसंद है चोकलेट और केक


करीना कपूर खान ये भी बताया कि वह अपने बच्चों के लिए बनाना चाहेंगी. उन्होंने कहा,"दूध! अभी एक लिए दूध ही सही है और दूसरा, तैमूर इसे बिल्कुल पसंद नहीं करता है. उसे स्वीट्स भी पसंद नहीं है जोकि मुझे गुस्सा दिलाता है क्योंकि वह चोकलेट, केक और इस तरह की कई चीजें खाना पसंद करता है."


डाइट पर रहते हैं करण जौहर


करीना कपूर खान ने कहा कि वह करण जौहर के लिए कुछ नहीं बनाना चाहती हैं. उन्होंने कहा,"क्योंकि करण हमेशा डाइट पर रहते हैं. हम सिर्फ बातें करके की खत्म करेंगे." उन्होंने अपनी दोस्त मलाइका अरोड़ा के लिए कहा,"मल्ला के लिए वह सैंकड़ों डिश बनाना चाहती हैं क्योंकि हम दोनों एक ही तरह का खाना खाना पसंद करते हैं."


मलाइका के लिए चाइनीज डिश 


करीना ने आगे कहा,"दरअसल, मलाइका चाइनीज फूड खाना चाहती हैं और वह मुझे मैसेज करती हैं कि चलो चाइनीज फूड खाते हैं. मुझे लगता है कि मैं उनके लिए एक प्यारी चाइनीज डिश बनाऊं."


ये भी पढ़ें-


कपिल शर्मा शो की स्टार Sugandha Mishra ने इस कॉमेडियन से रचा ली गुपचुप सगाई, रोमांटिक तस्वीरें वायरल


Video: जब डांस के दौरान फट गई Ranveer की पेंट, तो Deepika ने भरे इवेंट में ऐसे बचाई पति की इज्जत