Kareena Kapoor Khan Ignored Fan: करीना कपूर खान किसी न किसी वजह से अक्सर ट्रोलर्स के निशाने पर रहती हैं. कई बार वे अपने एटीट्यूड के चलते ट्रोल की जाती हैं. एक बार फिर करीना अपने बेरुखी और ईगो के चलते ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं. दरअसल करीना कपूर खान एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं जहां एक फैन उनके साथ सेल्फी लेने के लिए उनके पीछे-पीछे भागती दिखाई दी. लेकिन करीना ने अपने फैन को इस तरह इग्नोर किया जैसे उनके आगे-पीछे कोई है ही नहीं. 

करीना मोनाको में ग्रांड प्रिक्स इवेंट में हिस्सा लेने गई हुईं थी. वहां से लौटते हुए वे मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं. इस दौरान उनकी एक फैन ने उनसे सेल्फी लेने के लिए पूछा लेकिन करीना ने अपने फैन को मुड़कर भी नहीं देखा और बिल्कुल सीधी चलती रहीं जिसके बाद उनके सिक्योरिटी गार्ड ने फैन को हाथ से इशारा करके करीना से दूर रहने के लिए कहा और वो वहां से चली गईं. करीना के इस इगोइस्टिक रवैये को देखकर उनके फैंस उनसे काफी नाराज दिख रहे हैं. फैंस अब सोशल मीडिया पर करीना को ट्रोल कर रहे हैं.

फैंस ने किया करीना को ट्रोलकरीना के बर्ताव का विरोध करते हुए एक यूजर ने लिखा, अरे ये तो बहुत बुरा है ये बहुत रूखा बर्ताव करती है... 'ये बस इसके साथ एक सेल्फी लेना चाहती है लेकिन मुझे समझ नहीं आता कि इन बॉलीवुड स्टार्स के पास इतना एटीट्यूड क्यों है इसलिए मैं उन्हें कभी पसंद नहीं करती ये सिर्फ फिल्मों में दयालु होने की एक्टिंग करते हैं नहीं तो ये हकीकत देखिए...' एक दूसरे शख्स ने लिखा, 'फैन के बिना आप कुछ नहीं हैं करीना.'

एक और शख्स ने कमेंट किया, 'न सिर्फ उसका साइज जीरो है बल्कि वह भी जीरो है. वह महिला ऑटोग्राफ के लिए उसके पीछे क्यों पड़ी है?  ये रवैया उसे जल्द ही जमीन पर ला देगा.' इसके अलावा एक व्यक्ति ने कमेंट किया, 'वो पहले से ही जमीन पर है लंबे वक्त से.'

एयरपोर्ट के लिए कैरी किया ऑल व्हाइट लुककरीना के एयरपोर्ट लुक की बात करें तो वे इस दौरान ऑल व्हाइट में दिखाई नजर आईं. वे प्यूमा व्हाइट हुडी ट्रैक सूट के साथ व्हाइट स्नीकर्स और ब्लैक सन ग्लासेस के साथ स्पॉट हुईं. इस लुक के साथ उन्होंने टाइट बन स्टाइल किया हुआ था. इस दौरान उनके हाथ में एक गोल्डन हैंडबैग लिया हुआ था जिसमें एक ब्लैक एंड रेड कलर प्रिंटेड स्टॉल बंधा हुआ था.

करीना का ये लुक तो काफी कूल लग रहा था लेकिन उनके रूड रवैये ने फैंस को काफी निराश कर दिया.

ये भी पढ़ें: Carry On Jatta 3: पंजाबी फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर नए लुक में पहुंचे आमिर खान, बताया क्यों हो गया है ऐसा हाल