Kareena Kapoor Khan Luxury Outfit: बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर ने हाल ही में अपने घर पर डिनर पार्टी ऑर्गेनाइज की थी. पार्टी में बॉलीवुड के कई नामी चेहरे देखने को मिले थे. बहन करीना कपूर खान से लेकर मलाइका अरोड़ा उनकी बहन अमृता अरोड़ा मशहूर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा भी पार्टी का हिस्सा बने थे. इस पार्टी में जहां करिश्मा कपूर ब्लैक टॉप के साथ स्कर्ट पहने नजर आईं तो वहीं करीना कपूर खान ने लाल काफ्तान पहने महफिल की निगाहें अपनी ओर खींच ली. बहन करिश्मा कपूर की पार्टी में करीना कपूर खान ने अपने फैशन से सभी को हैरान कर दिया. गर्ल गैंग के साथ पार्टी करने पहुंची करीना का लग्जरी लुक जितना खूबसूरत नजर आया उतनी ही महंगी उनकी ये ड्रेस निकली.








करीना कपूर खान अपने फैशन सेंस के लेकर खूब चर्चा में छाई रहती हैं. बेबो जब भी घर से बाहर कदम निकालती हैं तो उनकी मनमोहक तस्वीरें फैंस का दिल जीत जाती है. बहन की पार्टी में करीना मिनिमल मेकअप के साथ शिमरी हिल्स पहने नजर आईं. ऊपर से उनका रेड काफ्तान उनके लुक को और भी खुशनुमा बना रहा था. 



 

वैसे आप सोच रहे होंगे आखिर इस ड्रेस की कीमत ज्यादा से ज्यादा कितनी होगी 40-50,000. लेकिन बता दें करीना की यह ड्रेस 40000- 50000 की नहीं बल्कि पूरे एक लाख साठ हजार की है. जी हां ये काफ्तान लग्जरी ब्रैंड गुच्ची का है. चेन लिंक प्रिंट के साथ इस कफ्तान पर खूबसूरत कारीगरी की गई है. ऐसे में जब से फैंस को करीना कपूर खान के इस आउटफिट का प्राइस पता चला है, तो वह भी काफी हैरान हो गए हैं. करीना के फैंस उनसे पूछते नजर आ रहे हैं- कि आखिर इस काफ्तान में ऐसा क्या था मैडम जो आपने अपने एक लाख ऐसे ही फूंक डाले...