बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर और सैफ अली खान अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं. खासतौर से उनके बच्चों के नाम को लेकर तो सोशल मीडिया पर कई बार उन्हें खरी-खोटी सुननी पड़ती हैं. लेकिन अब एक्ट्रेस ने इस पर ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है. करीना कपूर ने 'द गार्जियन' को दिए एक इंटरव्यू में अपने बच्चों को ट्रोल किए जाने को भयानक कहा.


करीना ने दिया ट्रोलर्स को जवाब


इस इंटरव्यू के दौरान करीना कपूर ने कहा कि "बहुत बुरा लगता है जब उनके बच्चों और परिवार को नाम के लिए ट्रोल किया जाता है. ये सिर्फ दो प्यारे बच्चों के नाम हैं. मुझे समझ नहीं आता कि कोई बच्चों को क्यों ट्रोल करेगा." करीना ने यहां साफ कर दिया कि वो ट्रोलर्स के हिसाब से तो अपनी जिन्दगी को नहीं देख सकती हैं. इंटरव्यू के दौरान करीना ने कहा कि "सच कहूं तो ये सिर्फ नाम हैं, उन्हें तैमूर और जहांगीर नाम पसंद आए थे. ये दोनों खूबसूरत नाम हैं और वो दोनों खूबसूरत बच्चे हैं."


सैफ की बहन ने भी किया था बचाव


पिछले दिनों सैफ अली खान की बहन सबा अली ने भी बच्चों के नाम को लेकर बचाव किया था. उन्होंने करीना कपूर के साथ जेह की एक तस्वीरे शेयर करते हुए लिखा कि 'मॉम और जान जेह...जब एक मां अपने बच्चे को अपने अंदर रखने के बाद उसे जन्म देती है… तब केवल उसे और फादर को ही ये फैसला लेने का हक होता है कि कब, कहां और कैसे बच्चा पलेगा…और उसका नाम क्या होगा’ इसके बाद सबा ने नसीहत दी, 'किसी को भी नहीं, यहां तक कि परिवार के दूसरे सदस्यों को भी नहीं जो खुशी-खुशी सलाह देते हैं. ये हक सिर्फ मां-बाप को ही है.'



वर्कफ्रंट की बात करें तो करीना कपूर जल्द ही आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा में नजर आने वाली हैं . ये ऑस्कर विजेता फिल्म 'फॉरेस्ट गम्प' का हिन्दी वर्जन हैं. 


ये भी पढ़ें-


Good News: जल्द शादी रचाने वाली हैं एक्ट्रेस Ankita Lokhande, उनके को-स्टार ने खोला राज


Deepika Padukone से लेकर Anushka Sharma तक बॉलीवुड सेलेब्स जिन्होंने अपने लुक से शादी के रिसेप्शन में लगाए चार चांद