Kareena Kapoor Crying Video: करीना कपूर बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस हैं. उन्होंने अपने अब तक के करियर में तमाम ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं और अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों के दिलों पर राज किया है. वहीं करीना काफी खुशमिजाज भी हैं और एक्ट्रेस हमेशा पैप्स के साथ स्माइल के साथ ही पोज देती नजर आती हैं. हाल ही में करीना अपनी बेस्टी सोनम कपूर के प्री बर्थडे बैश में शामिल हुई थीं. वहीं अब एक्ट्रेस की सोनम की बर्थडे पार्टी से ऐसी वीडियो वायरल हो रही है जिसने सभी को हैरान कर दिया है.

Continues below advertisement

सोनम की बर्थडे पार्टी में क्यों रोईं करीना कपूर? हाल ही में सोनम कपूर ने अपने 40वें बर्थडे का जश्न बनाया. इस मौके पर एक्ट्रेस ने ग्रैंड  प्री बर्थडे पार्टी होस्ट की थी. जिसमें बी टाउन के तमाम सेलेब्स एक से बढ़कर एक लुक में पहुंचे थे. करीना कपूर भी अपनी फ्रेंड सोनम के बर्थडे में येलो ड्रेस में स्टाइलिश अंदाज में पहुंची थीं.

Continues below advertisement

वहीं अब एक्ट्रेस की एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें वे रोती हुई नजर आ रही हैं. वीडियो सोनम की बर्थे पार्टी के बाद का लग रहा है जिसमें करीना कार में बैठी हुई नजर आ रही और वे  काफी इमोशनल दिख रही है. वे अपने हाथ से अपने आंसू पोछती हुई दिख रही हैं. एक्ट्रेस को वीडियो में रोते देख हर कोई हैरान रह गया है.

 

करीना की वीडियो पर लोग कर रहे कमेंटवहीं करीना की रोते हुए वीडियो वायरल होने के बाद लोग खूब कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा, "सैफ ने डांटा होगा." वहीं एक फैन ने लिखा, "वे भी इंसान हैं..उन्हें बिना जज किए और उनकी प्राइवेसी में दखल दिए अपनी भावनाएं व्यक्त करने दें," एक अन्य ने लिखा, "वह हमेशा खूबसूरत दिखती हैं, लेकिन इस बार वह इमोशनल हैं."

करीना कपूर वर्क फ्रंटवर्क फ्रंट की बात करें को करीना कपूर खान मेघना गुलज़ार की आने वाली फ़िल्म दायरा में पृथ्वीराज सुकुमारन के साथ नज़र आएंगी. यह क्राइम ड्रामा अपराध, प्रतिशोध और न्याय की कहानी के इर्द-गिर्द बुनी गई हैं. इससे पहले, करीना ने हंसल मेहता की द बकिंघम मर्डर्स में मुख्य भूमिका निभाई थी, जो एक सस्पेंस थ्रिलर थी.

 

ये भी पढ़ें:-सेट पर गिर जाती थी काजोल-प्रीति तो हिट हो जाती थी फिल्म, फराह खान ने अजब अंधविश्वास का किया खुलासा