नई दिल्ली: इंडिया टुडे कॉन्क्लेव के दूसरे दिन 'द कपूर क्लैन: फिल्म, फैमिली, फेमिनिज्म' का सेशन हुआ. इस सेशन में बॉलीवुड की कपूर सिस्टर्स करिश्मा और करीना कपूर मे शिरकत की. बॉलीवुड में स्टाइल स्टेटमेंट मानी जाने वाली करिश्मा और करीना कपूर पूरे सेशन में छाई रहीं. इसी दौरान उनकी अमेरिका की राज्य सचिव हिलेरी क्लिंटन के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीरें काफी वायरल हो रही है.


PHOTOS: इवेंट में कपूर सिस्टर्स ने लगाया ब्लैक एंड व्हाइट का तड़का, देखते रह गए लोग


करिश्मा जहां ब्लैक ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. वहीं व्हाइट फॉर्मल ड्रेस में करीना भी कहर ढा रही थीं. दोनों बहनों ने अमेरिका की राज्य सचिव हिलेरी क्लिंटन के साथ एक तस्वीर में नारी शक्ति की शैली को परिभाषित भी किया.





नेपोटिज्म के बारे में पूछे जाने पर करिश्मा ने कहा कि स्टारडम पूरी तरह टैलेंट से आता है. हम किसी के भी बच्चे या पोता-पोती हों लेकिन जब एक बार आप सिल्वर स्क्रीन पर आते हैं तो आप पर अपने परिवार के मान-सम्मान की काफी जिम्मेदारी होती है. इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि तब कोई भी आपकी आलोचना कर सकता है.


करीना ने अब किया खुलासा, पहले बेटे का नाम तैमूर नहीं फैज़ रखा जा रहा था क्योंकि


करीना ने यह भी बताया कि दोनों बहनों में कभी प्रतिस्पर्धा नहीं थी. करिश्मा ने कहा हमारे अंदर कभी भी इस तरह की कोई भावना नहीं आई. भगवान की कृपा से, हम दोनों बहनों ने अपने दम पर अपना करियर बनाया और हिंदी सिनेमा में अपना छोटा योगदान दिया.





उन्होंने यह भी कहा, यह एक पुरुष प्रधान इंडस्ट्री है जो पीढ़ियों से चली आ रही है. पर अब धीरे-धीरे इसमें बदलाव हो रहा है. पूरे सेशन में करिश्मा और करीना कपूर ने फिल्म, परिवार के साथ तमाम मुद्दों पर खुलकर बातचीत की.


तैमूर और इनाया को मिल रहे स्टारडम को लेकर फिक्रमंद सोहा ने की ये गुजारिश


तैमूर के बारे में बात करते हुए करीना ने कहा, मेरी जिंदगी उसके बगैर कुछ नहीं है. मेरा दिल मेरे अंदर नहीं धड़कता बल्कि खूबसूरत दिखने वाले उस लड़के में धड़कता है जिसके बगल में मैं हर रात सोती हूं. सब कुछ उसके दो छोटे हाथों में है.





करीना ने बताया कि तैमूर के नाम पर जब सवाल उठे तो सैफ परेशान हो गए थे, वे बेटे का नाम बदल कर फैज रखना चाहते थे, लेकिन करीना ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया. बता दें कि बेटे के नाम को लेकर सैफ-करीना को बहुत ट्रोल किया गया था. तैमूर एक मुगल शासक था, जो काफी खूंखार था.