Karan Singh Grover On Bipasha Basu Pregnancy Announcement: बी-टाउन के क्यूट कपल्स में से एक बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर की मुलाकात साल 2015 में हुई थी. दोनों ने एक साल तक एक-दूसरे को डेट किया था और किसी को नहीं पता था कि, दोनों एक साल बाद ही शादी कर लेंगे. दोनों ने 2016 में धूमधाम से शादी की थी. शादी के बाद अक्सर उनकी प्रेग्नेंसी की अटकलें लगाई जाती थीं, लेकिन आखिरकार अब वे माता-पिता बनने जा रहे हैं. कुछ दिन पहले ही बिपाशा बसु ने अपनी प्रेग्नेंसी का एलान किया है. वहीं, अब करण ने भी एक प्यारे नोट के साथ पत्नी की प्रेग्नेंसी पर अपना रिएक्शन बताया है.


करण सिंह ग्रोवर ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पत्नी बिपाशा बसु के साथ एक तस्वीर शेयर की है. ये तस्वीर उनके लेटेस्ट मैटरनिटी फोटोशूट की है, जिसमें दोनों ब्लैक कलर के आउटफिट में ट्विन करते पहुए नजर आ रहे हैं. बिपाशा ब्लैक कलर के मोनोकिनी में अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट कर रही हैं और उनके चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो साफ दिखाई दे रहा है. इस प्यारी फोटो को शेयर करते हुए करण सिंह ने कैप्शन में पहली बार पिता बनने की फीलिंग्स शेयर की हैं.


जल्द पापा बनने की फीलिंग्स की शेयर


करण ने कैप्शन में लिखा, “यह बहुत सारी फीलिंग्स का मेल है. सभी नए हैं, लेकिन कई बार परिचित लगते हैं. परिचित नहीं हैं क्योंकि मैंने इसे पहले महसूस नहीं किया, लेकिन मैंने इसे सबसे बहुमूल्य और खूबसूरत सपने में महसूस किया है जैसे मेरे डीएनए में एम्बेड हो गया हो. एक फीलिंग इतनी तेज है कि, मैं जाहिर नहीं कर सकता हूं, क्योंकि मुझे डर है कि, कहीं मैं खुशी की आतिशबाजी में विस्फोट न कर दूं.”






छोटे वर्जन के लिए बेसब्र हैं करण सिंह ग्रोवर


करण सिंह ने आगे कहा, “जब हमें पता चला कि हम गर्भवती हैं और हमें एक नन्हा बेबी होने वाला है. हमारा एक छोटा सा वर्जन, एक छोटा सा मंकी बेबी, तब मैं खुशी से पागल हो गया. मैंने कभी सोचा नहीं था कि, ये फीलिंग इतनी तीव्र होगी. मैं पूरी तरह समझ नहीं सकता था और यह कुछ ऐसा नहीं था, जिसे मैं कंट्रोल कर सकता था. तब से हर मिनट वैसा ही एहसास हो रहा है. एक महिला इस समय अपने अंदर होने वाले चमत्कार के लिए कई भावनाओं से गुजरती है. बिना शर्त प्यार क्या है, भगवान क्या है, निर्माता क्या है, यह मेरे लिए सबसे सही व्याख्या है. मैं इन महीनों की उथल-पुथल के बीच यह सोचता हूं कि, हम सब इस बारे में हर समय बात कैसे नहीं करते हैं?”


खुद को बदल रहे हैं करण सिंह ग्रोवर


करण ने अपने पोस्ट के आखिर में खुद को बदलने की बात कही. उन्होंने लिखा, “मैं खुद को लगातार बदल रहा हूं, लगातार यह समझने की कोशिश कर रहा हूं कि, चीजों को कैसे बेहतर बनाया जाए और खुद को बेहतर कैसे बनाया जाए. मैं बहुत कृतज्ञ हूं कि, मैं एक महिला के इस चमत्कार का साक्षी हूं, उनके भीतर एक जीवन का निर्माण कर रहा हूं और यह देख रहा हूं कि यह सब उनके दिन का एक हिस्सा है. मुझे लगता है कि मैं बस शब्दों में जो महसूस कर रहा था उसे असल में व्यक्त करने का बेसब्री से इंतजार कर रहा था.”


यह भी पढ़ें


Priyanka Chopra Throwback Pic: पिता की बर्थ एनिवर्सरी पर इमोशनल हुईं प्रियंका चोपड़ा, बचपन की तस्वीर की शेयर


इस वजह से Vijay Deverakonda ने कभी किसी को नहीं कहा है- I Love You Too, रिलेशनशिप में नहीं करते थे विश्वास