नई दिल्ली: 60 और 70 के दशक के चॉकलेटी हीरो शशि कपूर ने 4 दिसंबर 2017 को इस दुनिया को अलविदा कह दिया. लंबी बीमारी के बाद शशि कपूर ने मुंबई में आखिरी सांस ली. अपने किरदारों और अभिनय के चलते करीब 3 दशक शशि कपूर ने फैंस के दिलों पर राज किया. शशि कपूर की मौत बॉलीवुड के लिए किसी शॉक से कम नहीं है. शशि कपूर की मौत से बॉलीवुड सकते में है.


इस पर फिल्म निर्देशक करण जौहर ने शोक जताते हुए ट्वीट किया कर लिखा कि बॉलीवुड के सबसे ज्यादा चार्मिंग एक्टर और स्टार शशि कपूर अब नहीं रहे. फिल्म और थिएटर में उनका योगदान अद्वितीय है, शशि कपूर जी के परिजनों के साथ मेरी दुआएं है. आपका काम हमेशा जीवित रहेगा.