अजय देवगन और काजोल की बेटी न्यासा देवगन अक्सर अपने लुक को लेकर सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरती रहती हैं. लेकिन इस वक्त न्यासा अपने बॉलीवुड डेब्यू को लेकर चर्चा में हैं. दरअसल न्यासा को फेमस फिल्ममेकर करण जौहर अपनी फिल्म में लॉन्च करना चाहती हैं, लेकिन इसपर बात पक्की नहीं हो पा रही है. इसके पीछे की वजह का अब न्यासा की मां काजोल ने खुलासा किया है. जानिए वो बेटी के एक्टिंग प्लान पर क्या बोली

Continues below advertisement

काजोल ने बताया बेटी न्यासा का एक्टिंग प्लान

दरअसल काजोल ने हाल ही में शुभंकर मिश्रा को एक इंटरव्यू दिया था. इसी में उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ के साथ बेटी न्यासा के एक्टिंग में डेब्यू करने पर भी खुलकर बात की. काजोल ने बताया कि, 'अगर न्यासा फिल्मों में आना चाहती है, तो वो इसपर बारे में हमें खुद बता सकती हैं और इसमें हमारा पूरा परिवार उसका साथ देगा'.

Continues below advertisement

फिल्मों में नहीं आना चाहती न्यासा - काजोल

काजोल ने आगे कहा कि, न्यासा 22 साल की होने वाली है. मुझे अब लग रहा कि उसने अपना मन बना लिया, वो फिल्मों में नहीं आना चाहती. बता दें कि न्यासा बॉलीवुड स्टार अजय और काजोल की बड़ी बेटी हैं. उन्होंने स्विट्जरलैंड के ग्लियन इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन से 'इंटरनेशनल हॉस्पिटैलिटी' में बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (BBA) की डिग्री हासिल की है.

अजय ने क्या कहा था

बता दें कि अजय देवगन भी अपनी बेटी के बॉलीवुड डेब्यू पर बात कर चुके हैं. उन्होंने 'कॉफी विद करण' के 8वें सीजन में कहा था कि, 'अभी के लिए न्यासा का फिल्मों में आने का कोई इरादा नहीं है. मुझे नहीं लगता कि वो एक्टिंग करना चाहती है. अभी के लिए जीरो परसेंट चांस है. अगर उसका मन बदल गया, तो लोग ये मेरा पुराना इंटरव्यू निकाल ही लेंगे.' अजय आखिरी बार फिल्म ‘सिंघम अगेन’ में नजर आए थे.

ये भी पढ़ें -